मामा गोविंदा के जब पैरों में गिर कर माफी मांगते दिखे थे भांजे कृष्णा अभिषेक, सलमान खान ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक रील देखने को मिली जिसमे बिग बॉस शो के सेट पर गोविंदा कृष्णा सलमान खान समेत खूब हंसी मजाक करते नजर आ रहे हैं. हालांकि आज की तारीख में इस मामा भांजे की जोड़ी में दरार आ चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कॉमेडी जॉनर के इस मामा भांजे की जोड़ी ने लगाए खूब ठहाके
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कितने सारे ऐसे कॉमेडियंस है जो न जाने कितने ही लंबे समय से हमें एंटरटेन करते आ रहें हैं. इन एंटरटेनर्स में शामिल है एक मामा भांजे की जोड़ी जी हां हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार एक्टर गोविंदा और बेहद टैलेंटेड कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की. यह बात तो सभी जानते हैं की गोविंदा कितने जबरदस्त एंटरटेनर हैं और कितनी सारी कॉमेडी फिल्म्स कर चुके हैं. वहीँ दूसरी और कृष्ण अभिषेक भी हमें कॉमेडी सर्कस, कपिल शर्मा शो जैसे रियलिटी शोज से हमें एंटरटेन करते आ रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रील देखने को मिल रही हैं जिसमें गोविंदा, कृष्णा बिग बॉस शो के होस्ट सलमान खान के साथ शो के सेट पर खूब ठहाके लगते हुए और एक दूसरे की टांग खींचते हुए नजर आ रहे हैं. इस रील को कॉमेंट सेक्शन में ऑडियंस (audience) का भी काफी प्यार मिला है. लेकिन आज के समय की बात करें तो इस मामा भांजे की जोड़ी में दरार आ चुकी है.

आखिर कैसे आई गोविंदा और कृष्णा के रिश्ते में दरार 

यह बात किसी से छुपी नहीं है की आज की तारीख में गोविंदा और कृष्णा के बीच कितनी ज्यादा अनबन हो चुकी है. दरअसल कुछ समय पहले कृष्णा कॉमेडी नाइट्स लाइव नाम का एक शो कर रहे थे जिसमें उन्होंने अपने मामा गोविंदा को बतौर गेस्ट इनवाइट किया था लेकिन गोविंदा अपने परिवार के साथ कृष्णा के शो से पहले उनके राइवल कपिल शर्मा के शो में चले गए थे. इस बात का कृष्णा को काफी बुरा लगा था. गोविंदा का कहना था की उस वक्त उनकी डेट्स मैच नहीं हो रही थी. लेकिन कृष्णा ने एक परिवार होने के नाते यह उम्मीद राखी थी के उनके मामा उन्हें सपोर्ट करेंगे. दूसरी तरफ गोविंदा भी कृष्णा के उस मजाक पर काफी नाराज हुए थे जहां उन्होंने कहा था के मैंने गोविंदा को अपना मामा रखा हुआ  है. इन दोनों ही कलाकारों के बीच और भी कई बातों को लेकर अनबन बनी हुई है.


 कपिल शर्मा और कृष्णा की जोड़ी ने जीता ऑडियंस का दिल 

आज की बात करें तो कभी एक दूसरे के कॉम्पिटिटर्स (competitors)  रहे कपिल और कृष्णा अब साथ काम कर रहे हैं ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में कृष्णा कमाल की कॉमेडी करते हुए नजर आ रहें है जहां अलग अलग एक्टर की नकल कर वे ऑडियंस को खूब हंसाते हैं. इससे पहले भी कृष्णा कपिल शर्मा शो में काम कर चुके हैं और अलग अलग किरदार में नजर आ चुके हैं. कृष्ण की कॉमेडी ने ऑडियंस का दिल जीत लिया है. उम्मीद है के आने वाले समय में गोविंदा और कृष्णा की जोड़ी हमें फिर एक साथ देखने को मिलेगी .   

Advertisement

Featured Video Of The Day
Donald Trump का बड़ा फैसला, Mexico, Canada और China पर भारी Tariff लगाने का आदेश
Topics mentioned in this article