इसमें कोई दो राय नहीं है कि हिना खान टेलीविजन की मोस्ट पॉपुलर और ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हिना ने न केवल अपने ऑन-स्क्रीन परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीता है, बल्कि उन्होंने खुद को एक स्टाइल आइकॉन के रूप में भी एस्टेब्लिश किया है. हिना अपने इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ अपने रेगुलर अपडेट, खूबसूरत तस्वीरें और हिलेरियस इंस्टा रील्स शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर हिना खान का लेटेस्ट फनी अंदाज़ फैंस के मुस्कुराहट की वजह बन रहा है.
ऐसा क्या हुआ कि हिना खान हो गईं शॉक्ड
हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक फनी वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में हिना फिल्म 'गुलाम' के सुपर हिट ट्रैक 'ए क्या बोलती तू' पर एक्ट करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो की शुरुआत में बड़े ही स्वैग के साथ हिना आंखों से गॉगल हटाते हुए कहती हैं, 'ऐ क्या मैं बोलूं' जिसका दूसरी तरफ से अजय देवगन की आवाज में जवाब आता है, 'बोलो ज़ुबां केसरी'. ये सुन कर वीडियो के अगले ही पल हिना का एटीट्यूड शॉक में बदल जाता है. जवाब सुनते हैं हिना खान जो एक्सप्रेशन देती हैं उसे देखकर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. वीडियो में हिना के लुक की बात करें तो हमेशा की तरह एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत और सिजलिंग नजर आ रही हैं. हिना ने लाइट ब्लू कलर का क्रॉप टॉप, के साथ फ्लोरल प्रिंट समर कोट पहने बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं.
हिना का लुक देख फैंस बोले- ये तो करीना कपूर...
ऑनस्क्रीन हो या फिर ऑफ स्क्रीन हिना खान का हर एक अंदाज फैंस को बेहद पसंद है. एक तरफ जहां लड़कियां हिना के फैशन सेंस की कायल हैं तो वहीं उनका दिलकश और ग्लैमरस अंदाज अक्सर फैंस को दीवाना बना देता है. ऐसे में जब भी हिना खान का कोई फनी वीडियो सोशल मीडिया पर आता है तो फैंस अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के इस अंदाज पर भी जमकर प्यार की बारिश करते हैं. एक फैन ने हिना का स्टनिंग लुक देखकर उन्हें करीना कपूर समझ लिया. कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'मुझे लगा कि करीना कपूर हैं '. तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा, हाउ क्यूट .