भगवान राम की फोटो लाने कहा तो भाई ले आया रामानंद सागर की रामायण के राम की फोटो, फैंस बोले- 90s के राम...

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है, जिसमें पूजा के दौरान प्रभु श्री राम की फोटो की जगह टेलीविजन एक्टर अरुण गोविल की फोटो पूजी जाने लगी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब प्रभु श्री राम की फोटो की जगह पूजा में ले आए अरुण गोविल की फोटो
नई दिल्ली:

टीवी और बड़े पर्दे पर कई ऐसे शोज और फिल्में आई है, जिसमें एक्टरों ने प्रभु श्री राम का किरदार निभाया हैं. लेकिन इनमें अरुण गोविल की एक अलग ही छवि हैं, जिन्हें आज भी भगवान श्री राम की तरह ही देखा जाता हैं. इसकी बानगी एक वीडियो में भी नजर आई, दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा हैं, जिसमें घर में जब पूजा की जा रही थी, तो भगवान राम की फोटो की जगह अरुण गोविल की फोटो राम के अवतार में लाकर पूजी जाने लगी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो इस कदर वायरल हुआ कि 9 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं आइए आपको भी दिखाएं. 

जब भगवान राम की जगह आई अरुण गोविल की फोटो 

इंस्टाग्राम पर yumcurry88 नाम से बने पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया- जब आप अपने भाई से राम जी की फोटो पूजा के लिए लाने के लिए कहें. दरअसल, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर में पूजा की तैयारी चल रही है, एक तरफ राम दरबार की तस्वीर है और दूसरी तरफ एक शख्स अरुण गोविल की फोटो लाकर रखता हैं, जो प्रभु श्री राम के अवतार में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है और 9 लाख 73 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. 

यूजर्स बोले 90 के दशक के बच्चों के लिए यही प्रभु श्री राम हैं 

बता दें कि 90s के दौर में प्रेमानंद सागर की रामायण घर-घर में प्रचलित हुई थी, जिसमें अरुण गोविल ने प्रभु श्री राम का किरदार निभाया था. इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं 90 के दशक के बच्चों के लिए अरुण गोविल भगवान राम थे. एक अन्य यूजर ने लिखा कि स्वर्ग से भगवान श्री राम भी हंस रहे होंगे, इसी तरह से कई यूजर ने इस पर लाफिंग इमोजी शेयर की. 

कौन है अरुण गोविल 

अरुण गोविल टीवी इंडस्ट्री के एक फेमस एक्टर हैं, जिन्होंने 1977 में पहेली फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की. इसके अलावा सावन को आने दो, हिम्मतवाला, दिलवाले, हथकड़ी, लव कुश जैसी कई बॉलीवुड फिल्में की. लेकिन उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक 1987 में रामायण सीरियल में भगवान राम का रोल निभाने से मिला. वह इतने पॉपुलर हुए कि आज भी उन्हें राम कहकर ही लोग बुलाते हैं.

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi Ganga के Harry Boxer का Goldy Brar को धमकाने वाला AUDIO Viral | Gang War | Gangster
Topics mentioned in this article