VIDEO: केबीसी में जब अमिताभ बच्चन ने चंदन से मांगी थी माफी, फिर कपिल शर्मा ने उड़ाया था मजाक

कॉमेडियन कपिल शर्मा अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में जा चुके हैं. एक बार उनके दोस्त चंदन भी उनके साथ शो में गए थे. जिनसे बिग बी ने माफी मांगी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कपिल शर्मा के साथ से जब अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी
नई दिल्ली:

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो अपने शो में हमेशा लोगों का मजाक बनाते नजर आते हैं. जिसके बाद लोग खूब जोर-जोर से हंसते हैं. एक बार अमिताभ बच्चन कपिल शर्मा के शो में गए थे. जहां पर उन्होंने चंदन के साथ प्रैंक किया था. जिसके बाद वो बहुत डर गए थे. बिग बी ने अपने इस प्रैंक को लेकर कौन बनेगा करोड़पति में माफी भी मांगी थी. कौन बनेगा करोड़पति का ये पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कपिल शर्मा के साथ चंदन कौन बनेगा करोड़पति में आए थे. वीडियो में कपिल ने कहा, याद है आप एक बार हमारे शो में आए थे और आपने प्रैंक किया था. उसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं सर मैं सबसे पहले माफी मांगना चाहता हूं. उस दिन बड़ी गलती हो गई मुझसे. जिसके बाद कपिल बोले अरे नहीं सर. इसकी तो लाइफ बन गई.

कपिल शर्मा ने आगे कहा कि अरे सर ये लोगों को जाकर इंट्रो भी ऐसे देता है कि मैं वहीं हूं जिसे बच्चन साहब से डांट पड़ी थी. ये बहुत जिद कर रहा था आने की. ये कह रहा था मैंने जाना है, बच्चन साहब से मिलना है. मैंने पूछा तुझे क्यों जाना है तो इसने मुझसे कहा- उधर बड़ी-बड़ी रकमें बोली जाती हैं 1 करोड़, 2 करोड़. मुझे ये सुननी हैं, मैंने कभी सुनी नहीं हैं. कपिल की ये बात सुनकर वहां मौजूद हर कोई हंसने लगता है.

बता दें कि कपिल शर्मा के शो में अमिताभ बच्चन आ चुके हैं. दोनों जब भी मिलते हैं तो कपिल उनके साथ ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आते हैं. कपिल शर्मा अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वहीं चंदन की बात करें तो वो हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में नजर आए थे.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: दिवाली-छठ पर ट्रेनों में हाहाकार! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Diwali 2025 | Chhath