जब WWE के इस पहलवान ने रिंग में कर दी थी बियर की बारिश, देखिए जबरदस्त VIDEO

WWE के इतिहास में कई ऐसी घटनाएं हुईं जो कभी भूली नहीं जा सकीं. आज ही के दिन 23 साल पहले एक ऐसा ही वाकया हुआ जब कोई खिलाड़ी खेल के रिंग के पास बियर ट्रक लेकर पहुंच गया और जमकर बियर की बारिश हुई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
स्टीव ऑस्टिन का WWE वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

WWE एक ऐसा दिलचस्प खेल है, जिसका अंत कई बार बेहद अप्रत्याशित रहा है. इस खेल के इतिहास में कई ऐसी घटनाएं हुईं जो कभी भूली नहीं जा सकीं. आज ही के दिन 23 साल पहले एक ऐसा ही वाकया हुआ जब कोई खिलाड़ी खेल के रिंग के पास बियर ट्रक लेकर पहुंच गया और जमकर बियर की बारिश हुई. बियर की बारिश का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टीव ऑस्टिन रिंग में लड़ रहे पहलवानों के होश उड़ा देते हैं और बियर की बारिश करते हैं.

1999 में  रैसलमेनिया से हफ्ते भर पहले WWE खिलाड़ी रॉक, विंस मिकमैन और शेन मिकमैन रिंग के चारों ओर घूम रहे थे, उसी वक्त स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन एक बियर ट्रक को चलाते हुए लेकर आते हैं और इसे रिंग के किनारे पार्क करते हैं. भीड़ पहले से ही पागल हो रही होती है. स्टोन कोल्ड ट्रक से बाहर निकलते हैं और ट्रक के ऊपर खड़े हो जाते हैं. डेनिम जींस और काली टी-शर्ट पहने, ऑस्टिन पर भीड़ की निगाहें टिक जाती हैं. ऑस्टिन बियर ट्रक से एक पाइप के जरिए रिंग पर बियर की बारिश करने लगते हैं और इसमें मौजूद खिलाड़ी इससे तरबतर हो जाते हैं. इस वाकये का वीडियो हाल में इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, जिसे देख फैंस की यादें ताजा हो गई हैं.

Advertisement

दरअसल, ऑस्टिन का कहना था कि, रैसलमेनिया में वह डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन के रूप में उभरेंगे, चाहे कोई भी विशिष्ट अतिथि रेफरी हो और चूंकि वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है, वह वहीं एन्जॉय करने का फैसला करते हैं. स्टीव ऑस्टिन ने विंस मिकमैन, शेन मिकमैन और द रॉक पर तब तक बारिश जारी रखी जब तक कि वे इसे और बर्दाश्त कर सकते थे. इस वीडियो को देख जहां एक ओर यूजर्स सरप्राइज हैं वहीं डब्ल्यूडब्ल्यूई खेल को लेकर लोगों का क्रेज फिर से देखने को मिला है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश