उर्फी जावेद ने जब से बिग बॉस ओटीटी में शिरकत की है, उसके बाद से वह सोशल मीडिया पर एक जाना-पहचाना चेहरा बन चुकी हैं. Urfi Javed अकसर अपनी ड्रेस सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, और उनके वीडियो और फोटो खूब वायरल होते हैं. उन्हें वीडियो में हमेशा हंसते हुए देखा जा सकता है. लेकिन उर्फी का एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें उनका एक अलग ही चेहरा नजर आ रहा है. इस वीडियो में उर्फी जावेद परेशान नजर आ रही हैं. यही नहीं, वह अपने मोबाइल की स्क्रीन को देखकर फूट-फूट कर रोने लगती हैं. इस वीडियो में उनके साथ उनका एक दोस्त भी है.
उर्फी जावेद बेशक इस वीडियो में सही नहीं रो रही हैं बल्कि एक्टिंग कर रही हैं. लेकिन उर्फी जावेद का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है और फैन्स के भी खूब कमेंट आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'वाह क्या एक्टिंग कर रही हैं.' एक फैन ने पूछा कि यह असली है या एक्टिंग तो एक फैन ने पूछा है कि कौन सा नया ड्रामा आ रहा है इशका. इस तरह फैन्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
उर्फी जावेद ने टीवी सीरियल 'बड़े भैया की दुल्हनिया' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे एक के बाद एक शो में नजर आने लगी. हाल ही में उर्फी जावेद को बिग बॉस ओटीटी में भी देखा गया था. हालांकि शो से एविक्ट होने वाली वह सबसे पहली कंटेस्टेंट थीं. लेकिन उन्होंने इतने में ही सुर्खियां बटोर ली थीं.