Top 5 Serial TRP Weekly List: नए सप्ताह के साथ टीआरपी की नई जंग के नतीजे भी सामने आ चुके हैं. वैसे तो टॉप फाइव सीरियल में कुछ खास बदलाव नहीं है. लेकिन एक नया सीरियल टॉप 5 में जगह बनाने में कामयबा रहा है. जिसकी वजह से एक सीरियल इस रेस से बाहर हो गया है. ये बात अलग है कि गुम है किसी के प्यार की पॉपुलेरिटी पर किसी भी तरह का फर्क नहीं पड़ा है. बहुत कोशिशों के बावजूद अनुपमा सीरियल अपना पुराना मुकाम हासिल नहीं कर पा रहा है. आप भी देखिए साल के 48 वीं हफ्ते में किस सीरियल को मिली है कौन सी जगह.
ये है टीआरपी में टॉप पर
इंस्टाग्राम हैंडल टेलीचक्कर ने ऐसे सीरियल की लिस्ट शेयर की है जो इस हफ्ते टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इस लिस्ट के मुताबिक पहले नंबर पर है सीरियल गुम है किसी के प्यार में. इस कड़ी में दूसरे नंबर पर है शो इमली. लंबे समय तक पहले पायदान पर रहा सीरियल अनुपमा तीसरे नंबर है. चौथे नंबर पर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा और पांचवे नंबर पर है शिव शक्ति. इस लिस्ट को देखकर कुछ यूजर्स ने गुम है किसी के प्यार में के पहले नंबर पर आने पर खुशी जाहिर की है. जबकि कुछ यूजर्स ने ये रिश्ता क्या कहलाता है को जगह न मिलने पर अफसोस भी जाहिर किया है. कुछ यूजर्स का ये मानना है कि इमली बेहतर सीरियल है उसे अच्छी रेटिंग्स मिलना चाहिए.
पिछले हफ्ते ये सीरियल्स टॉप पर
बात करें वीक 47 की टीआरपी की तो उस सप्ताह भी गुम है किसी के प्यार में सीरियल ही टीआरपी लिस्ट में टॉप पर था. इस बार की तरह सीरियल इमली ही दूसरे नंबर पर काबिज था. अनुपमा पिछले हफ्ते भी तीसरे पायदान पर ही था. इस बार भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा चौथे नंबर है, पिछले हफ्ते भी इस सीरियल को यही जगह मिली थी और पांचवें नंबर था सीरियल तेरी मेरी डोरियां. जिसकी जगह अब सीरियल शिव शक्ति ने ले ली है.