'समर' की मौत के ट्विस्ट ने 'Anupamaa' को बनाया किंग, सीरियल्स की निकली हवा, देखें TRP में कौन रहा आगे...

टीवी सीरियल्स देखने वालों का फेवरेट शो 'अनुपमा' एक बार फिर टीआरपी में नंबर वन बना हुआ है. ऑरमैक्स ने 39वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें आखिरी नंबर पर मुग्धा चापेकर के शो 'कुमकुम भाग्य' है. देखें पूरी लिस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
टीआरपी लिस्ट में नंबर वन बनीं अनुपमा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अनुपमा टीआरपी में बना नंबर वन
ऑरमैक्स की लिस्ट में कौन रहा आगे
वीकली टॉप 10 टीआरपी लिस्ट में कौनसा शो है आगे
नई दिल्ली:

Weekly Top 10 List 2023 : इस हफ्ते भी टीवी सीरियल 'अनुपमा' का जलवा बरकरार है. ऑरमैक्स टीआरपी लिस्ट में ये शो टॉप पर बना हुआ है. 39वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में एक बार फिर रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो 'अनुपमा' नंबर-1 बना है. इस शो में समर की मौत का ट्रैक खूब पसंद किया जा रहा है. इसके बाद  'गुम है किसी के प्यार में' एक बार फिर दिलीप जोशी के शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से पीछे हो गया है. यहां देखें ऑरमैक्ट मीडिया के इस हफ्ते की टीआरपी की पूरी लिस्ट.

अनुपमा 

'अनुपमा' (Anupamaa) एक फिर नंबर-1 शो बना है. समर के मौत ट्रैक ने इस शो की टीआरपी को बढ़ा दिया है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो को 75 रेटिंग दी गई है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा 

दिलीप जोशी का पसंदीदा शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को इस हफ्ते की टीआरपी की लिस्ट में दूसरा नंबर मिला है. शो ने 72 की रेटिंग हासिल की है.

गुम है किसी के प्यार में

टीआरपी में नंबर 3 पोजिशन पर भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा के शो 'गुम है किसी में'  (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) है. इस शो को 70 की रेटिंग दी गई है.

Advertisement

ये रिश्ता क्या कहलाता है 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अभी अक्षरा और अभिमन्यु की शादी का ट्रैक चल रहा है. शो 68 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर है.

कुंडली भाग्य 

ऑरमैक्स के 39वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में पांचवे नंबर पर जी टीवी का पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) ने जगह बना ली है. श्रद्धा आर्या के इस शो को 65 रेटिंग मिली है.

Advertisement

तेरी मेरी डोरियां 

स्टार प्लस के फेमस शो 'तेरी मेरी डोरियां' (Teri Meri Dooriyaan) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. साहिबा और अंगद की दूरियां फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आ रही है. शो को 65 रेटिंग मिली है.

Advertisement

राधा मोहन 

टीआरपी की लिस्ट में 7वें नंबर पर शब्बीर अहलुवालिया का शो 'राधा मोहन' (Radha Mohan) है. इस शो को दर्शन खूब पसंद कर रहे हैं. इसे इस हफ्ते 64 रेटिंग दी गई है.

Advertisement

कौन बनेगा करोड़पति 

अमिताभ बच्चन के फेमस रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) ने भी टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. 63 रेटिंग के साथ यह शो 8वें नंबर पर बना हुआ है.

भाग्य लक्ष्मी 

ऐश्वर्या खरे और रोहित सुचांती के शो 'भाग्य लक्ष्मी' (Bhagya Lakshami) को ऑरमैक्स टीआरपी लिस्ट में नौवां स्थान मिला है. इस शो को 62 की रेटिंग दी गई है.

कुमकुम भाग्य 

ऑरमैक्स के इस हफ्ते की टीआरपी में 10वां और आखिरी स्थान मुग्धा चापेकर के शो 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) को मिला है. इस शो को 60 रेटिंग मिली है.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: India Pakistan Ceasefire | DGMO Talks | PM Modi | IPL New Schedule | Virat Kohli