टीवी की अपनी एक अलग दुनिया है जो रोज ढेर सारी अलग-अलग कहानियों के इर्द-गिर्द घूमती है. कुछ कहानियों में रोजाना ठहाके लगते हैं तो कुछ आपको इमोशनल कर जाती हैं. लाखों घरों में रोज आने वाले टीवी सीरियल्स का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. सालों साल इन टीवी सीरियल से जुड़े रहते हैं, लेकिन जब उनके पसंदीदा शो की कहानी बोरिंग होने लग जाती है तो ऑडियंस की पसंद बदलने लगती है. इसी पसंद के आधार पर हर हफ्ते सबसे ज्यादा देखें और लाइक किए गए सीरियल की Ormax रेटिंग जारी होती है. एक बार फिर यह रेटिंग रिलीज की गई है. जानते हैं आखिरी बार दर्शकों ने किसे सिर आंखों पर बैठाया है.
फिर बादशाह बना तारक मेहता
कई सालों से अपनी शानदार कॉमेडी और सामाजिक संदेशों से लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहा फेमस टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक बार फिर ऑरमैक्स पावर रेटिंग में नंबर 1 की पोजीशन पर कायम है. पिछले हफ्ते तारक मेहता शो को काफी पसंद किया गया और टीवी पर इसकी इंगेजमेंट सबसे ज्यादा रही. दूसरे नंबर पर कॉमेडी शो कपिल शर्मा शो को पसंद किया गया. काफी समय बाद कपिल शर्मा शो फिर से एक लंबी छलांग लगाने में कामयाब रहा है.
एक पायदान नीचे गिर गया अनुपमा
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का सीरियल 'अनुपमा' इस हफ्ते लिस्ट में एक पायदान गिरकर तीसरे नंबर पर है. शो में इन दिनों नाजायज बच्चों का ट्रैक चल रहा है. कहानी में आए काव्या के बेवफाई के मोड़ से शो को अगर जंप न मिला तो यह एक रेड सिग्नल साबित हो सकता है. चौथे नंबर पर है अभिमन्यु और अक्षरा के प्यार की कहानी कहने वाला शो ये रिश्ता क्या कहलाता है. पांचवें नंबर पर टीवी शो राधा मोहन है. छठे नंबर पर कुंडली भाग्य है. सातवें नंबर पर है कुमकुम भाग्य और आठवें नंबर पर कब्जा जमाने वाला शो है खतरों के खिलाड़ी. ये रियलिटी शो फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी का है और इसमें वाकई काफी दम दिख रहा है. नौवें नंबर पर टीवी शो ये हैं चाहतें है और दसवें नंबर पर गुम है किसी के प्यार में टिका हुआ है.
एयरपोर्ट पर फैन के घुटनों के बल झुकने पर शरमा गईं श्रद्धा कपूर