'तेरा यार हूं मैं' फेम सायंतनी घोष एक साथ करेंगी दो शादियां, बोलीं- हमे अपनी शादी में कम्‍फर्टेबल और फ्री रहना

सायंतनी घोष यानी 'तेरा यार हूं मैं' की दलजीत की जिंदगी में एक बेहद खास समय आ गया है, क्‍योंकि वह एक नहीं बल्कि दो-दो शादियों की तैयारी कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
सायंतनी घोष करने जा रही हैं शादी
नई दिल्ली:

सायंतनी घोष यानी 'तेरा यार हूं मैं' की दलजीत की जिंदगी में एक बेहद खास समय आ गया है, क्‍योंकि वह एक नहीं बल्कि दो-दो शादियों की तैयारी कर रही हैं. एक ओर जहां दर्शक सोनी सब के 'तेरा यार हूं मैं' में पूरे धूम-धाम से दलजीत और राजीव की शादी देखेंगे, वहीं दूसरी ओर सायंतनी घोष असल जिंदगी में अपने प्रेमी अनुग्रह तिवारी के साथ भी जल्‍दी ही सात फेरे लेंगी. इस तरह वह एक समय में रियल और रील लाइफ दो शादियां करने जा रही हैं. 

दलजीत का किरदार निभा रहीं सायंतनी घोष ने कहा, 'शादी हर लड़की का सपना होता है और मेरे लिये इससे बेहतर और क्‍या हो सकता है कि मैं अपनी शादी के साथ साल की समाप्ति कर रही हूं. इतना ही नहीं मुझे दो-दो शादियां करने का मौका मिल रहा है, एक परदे पर और दूसरा असल जिंदगी में. यह वाकई बेहद खुशी का समय है. मैंने हमेशा कहा है कि दलजीत और मैं दोनों ही एक हैं, लेकिन अब हमारी जिंदगी भी समानांतर चल रही है. दलजीत और राजीव आखिरकार हमेशा के लिये एक होकर एक खुशहाल जीवन जीने वाले हैं और दलजीत की मन की मुराद पूरी हो गई है, क्‍योंकि राजीव ने घुटनों के बल बैठकर दलजीत को शादी के लिये प्रपोज किया है. जिस दिन सीक्‍वेंस की शूटिंग हुई, उसी दिन मेरे मंगेतर ने पैकअप के बाद घर पहुंचने पर मुझे मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सरप्राइज दिया. मैं इतनी खुश हूं कि अपनी भावनाओं को व्‍यक्‍त करने के लिये मुझे शब्‍द ही नहीं मिल रहे हैं. मुझ ऐसा लगा कि मेरी रील और रियल लाइफ में कुछ तो संयोग जरूर है. दलजीत और सायंतनी ब्राह्मिक और कार्मिक रूप से जुड़े हुये हैं. मुझे लगता है कि दलजीत मेरी जिंदगी में सौभाग्‍य लेकर आई है और मैं अपनी दोनों शादियों के लिये बहुत ज्‍यादा उत्‍साहित हूं.'

सायंतनी घोष ने अपनी रियल और रील-लाइफ शादी के बारे में बात करते हुये कहा, 'दलजीत की शादी फिल्‍मी शादी की तरह बहुत कमाल की होने वाली है और दर्शकों को शादी के पहले के सभी समारोह देखने का मौका मिलेगा, वह भी पूरे रोमांच एवं ड्रामा के साथ. जबकि असली जिंदगी में मैंने एक सादगी भरी और साधारण तरीके से शादी करने का फैसला किया है. हम अपनी शादी में कम्‍फर्टेबल और फ्री रहना एवं अपने परिवार वालों एवं करीब दोस्‍तों के साथ प्‍यार भरे पल बिताना चाहते हैं. मैं अपने दोस्‍तों से मिलने, अच्‍छा खाना खाने और ढेर सारी मस्‍ती करने के लिये बहुत उत्‍साहित हूं.' 

Advertisement

Bob Biswas Movie Review: जानें कैसी है Abhishek Bachchan की फिल्म

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV