बिग बॉस 18 का विनर बनने से चूके विवियन डीसेना, तो दिखा वाइफ नौरान अली का गुस्सा! चेहरा छिपाती आईं नजर

बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा और रनरअप रहे विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली का लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फिनाले के बाद चेहरा छिपाती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करणवीर मेहरा की जीत पर नौरान अली का रिएक्शन वायरल!
नई दिल्ली:

टीवी एक्टर विवियन डीसेना बिग बॉस 18 के पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक थे. वहीं फिनाले से पहले उन्हें ही इस सीजन का विनर बताया जा रहा था. लेकिन बिग बॉस 18 के फिनाले में वह रनरअप बनकर रह गए. जबकि करणवीर मेहरा सीजन के विनर की ट्रॉफी अपने नाम कर गए, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनके फैंस की नाराजगी देखने को मिली. जबकि खुद एक्टर की वाइफ नौरान अली भी नाखुश दिखीं. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नौरान नाखुश और गुस्सा करती हुई नजर आ रही हैं. जबकि अन्य वीडियो में वह चेहरा छिपाती दिख रही हैं, जिसके चलते फैंस रिएक्शन दे रहे हैं. 

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बिग बॉस 18 के विनर अनाउंसमेंट के बाद जब फाइनलिस्ट फोटो के लिए बाहर आए तो विवियन डीसेना भी वाइफ के साथ स्पॉट हुए. जहां नौरान काफी परेशान दिखीं. हालांकि यह साफ नहीं हैं कि वह कोई सीरियस बातें कर रहे थे या नहीं. लेकिन वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि वह करणवीर मेहरा की जीत से खुश नहीं है, जो उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा है. 

Advertisement

बता दें, विवियन डीसेना का सक्सेसफुल करियर उनकी पॉपुलैरिटी का सबूत है. मॉडलिंग करियर से शुरूआत करने वाले विवियन डीसेना ने 2008 में कसम से सीरियल से एक्टिंग डेब्यू किया, जिसके बाद वह प्यार की ये एक कहानी में अभय रायचंद के रोल से फेमस हुए. इसके बाद मधुबाला एक इश्क एक जुनून ने उनके स्टारडम को उचाइयों पर पहुंचा दिया. जबकि आखिरी बार शक्ति अस्तित्व के अहसास की में उनके रोल को भी काफी सराहना मिली. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में जहां आग लगी, वहां एक टेंट अभी भी पूरी तरह सुरक्षित, देखें | Prayagraj | UP News