बिग बॉस 18 में विवियन डिसेना को सलाह देने पहली बार टीवी पर दिखेंगी वाइफ नौरेन, इस कंटेस्टेंट की बात कर बोलीं- मेरा खून खौलता है...

Vivian Dsena Wife Nouran Aly In Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड में विवियन डिसेना की वाइफ नौरेन अली नजर आएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vivian Dsena Wife Nouran Aly in Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में पहुंचीं विवियन डिसेना की वाइफ नौरेन
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Promo: अगर आप विवियन डिसेना की वाइफ नौरेन अली को देखना चाहते हैं तो आज रात बिग बॉस 18 का लेटेस्ट एपिसोड जरुर देखें. क्योंकि इस बार एक्टर की वाइफ पहली बार टीवी पर पति को सलाह देती हुई नजर आएंगी और उन्हें दोस्तों और दुश्मनों को लेकर आगाह करती हुई दिखेंगी. इतना ही नहीं वह अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के साथ विवियन डिसेना की दोस्ती पर भी अपना नजरिया देंगी और उन्हें उनसे दूर रहने की सलाह देती हुई दिखेंगी. जबकि करणवीर मेहरा के लिए जो उनका सॉफ्ट कॉर्नर है उसे खत्म करने की बात कहती हुई नजर आएंगी, जिसकी झलक बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार के प्रोमो में देखने को मिल गई है. 

प्रोमो में नौरेन अली को विवियन से बाते करते हुए देखा जा सकता है. वह उनसे पूछती हैं कि वह कैसे हैं, जिस पर एक्टर कहते हैं वह वह खुद को किनारे पर महसूस कर रहे है. इस पर नौरेन पूछती हैं, आज ही? तुम्हारे पूरे फैनडम ने देखा है. सभी घरवालों ने भी देखा है. आप आप नहीं हो. क्या हो रहा है? यह यहां खत्म नहीं होगा. आपने मुझसे वादा किया था जाने से पहले कि आप अपना कदम आगे बढ़ाएंगे और ट्रॉफी घर लाएंगे. क्या आपने यह करते हुए देखा है खुद को? इस पर विवियन ना में जवाब देते हैं. 

प्रोमो में आगे नौरेन को विवियन डिसेना के गेमप्ले के बारे में बात करते हुए और करणवीर मेहरा के साथ बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है. वह कहती हैं, करण ने बहुत साफ शब्दों में कहा है कि वो आपका दोस्त नहीं है. फिर आपके दिल में उनके लिए सॉफ्ट कॉर्नर क्यों है? मेरा खून खौलता है यह देखकर. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस बेहद खुश हैं कि उन्होंने लोगों के दिल की बात विवियन के सामने रखी. 

Advertisement

बिग बॉस तक के मुताबिक नौरेन, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के बारे में भी बात करेंगी. इतना ही नहीं वह उन्हें उनसे दूर रहने के लिए कहेंगी और कुछ बातें बताएंगी, जिसे ऑनएयर करने के लिए बिग बॉस मना करते हुए नजर आएंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Prayagraj Maha Kumkbh 2025: किन्नर अखाड़ा भी पंहुचा महाकुंभ, देखिए NDTV से क्या बोले