विवियन डिसेना का शादी का वीडियो वायरल, लाल जोड़े में कुछ यूं खिलखिलाती नजर आई थीं उनकी एक्स वाइफ वाहबिज दोराबजी

बिग बॉस सीजन 18 में अपने खेल से लोगों को इंप्रेस कर रहे विवियन डीसेना की पहली शादी का वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है. इसके साथ ही कुछ पुरानी यादें उभर कर ताजा हो गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस तरह हुई थी विवियन डीसेना और वाहबिज दोराबजी की शादी
नई दिल्ली:

बिग बॉस सीजन 18 (bigg boss 18) में टीवी एक्टर विवियन डीसेना का खेल दर्शकों को पसंद आ रहा है. विवियन डीसेना (Vivian dsena)घर में एक समझदार इंसान की तरह बिहेव कर रहे हैं और वो काफी प्लान बनाकर समझदारी से खेल रहे हैं. आपको बता दें कि घर में आने से पहले और घर के अंदर भी विवियन की पहली शादी और तलाक को लेकर बातें हो रही हैं. ऐसे में विवियन और उनकी एक्स वाइफ वाहबिज दोराबजी की शादी का थ्रोबैक वीडियो सामने आया है.

इस तरह हुई थी विवियन और वाहबिज की शादी

इंस्टाग्राम पर टीवी ब्यूटी क्वीन के हैंडल पर हाल ही में विवियन और वाहबिज की शादी का वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में लाल सुर्ख जोड़े में जहां वाहबिज बहुत प्यारी लग रही हैं वहीं शेरवानी और सिर पर पगड़ी पहने विवियन भी खासे अच्छे लग रहे हैं. विवियन वाहबिज का हाथ पकड़ कर चूमते हैं. इसके बाद इस जोड़े की आरती की जाती है.

इस थ्रोबैक वीडियो में विधिवत शादी के बाद ये जोड़ा कोर्ट मैरिज के कागजात पर साइन करता दिख रहा है.कागजों पर साइन करने के बाद विवियन कहते हैं कि वो वाहबिज को पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं. इसके बाद वाहबिज भी माइक हाथ में लेकर कहती हैं कि वो विवियन को पति के रूप में स्वीकार करती हैं. इसके बाद आस पास खड़े लोग शादी की खुशी में तालियां बजाकर दोनों के लिए खुशी जताते हैं.

बिग बॉस में पसंद किए जा रहे हैं विवियन डीसेना

आपको बता दें कि वाहबिज और विवियन की शादी 2013 में हुई थी. ये दोनों एक सीरियल की शूटिंग के वक्त मिले थे. इसके बाद 2016 में दोनों अलग अलग रहने लगे और 2021 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद विवियन ने दूसरी शादी की और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. वहीं वाहबिज अभी भी सिंगल हैं और कुछ समय पहले उन्होंने विवियन संग शादी को लेकर कई खुलासे भी किए थे. कहा जा रहा है कि बिग बॉस ने वाहबिज को भी शो में आने के लिए इनवाइट किया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया. 

Featured Video Of The Day
Nepal Protest Big Breaking News: Kathmandu में Curfew हटने के बाद कैसे हैं हालात? NDTV Ground Report