बिग बॉस 18 में पहली बार अपनी दूसरी पत्नी से मुलाकात की विवियन डिसेना ने बताई कहानी, बोले- लड़की सॉलिड है...

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में एक्टर विवियन डिसेना ने अपनी दूसरी पत्नी नौरेन अली से पहली मुलाकात का जिक्र किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vivian Dsena Love Story: विवियन डिसेना ने बिग बॉस 18 के एपिसोड में अपनी लव स्टोरी का किया जिक्र
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 में हिस्सा लेने के बाद से एक्टर विवियन डिसेना चर्चा में हैं. उनके शो में आने के बाद से फैंस उनकी लव लाइफ के बारे में जानने का इंतजार कर रहे थे कि वह कब अपनी दूसरी पत्नी नौरेन अली के बारे में बात करेंगे. लेकिन BB18 के लेटेस्ट एपिसोड में अपनी मिस्त्र की जर्नलिस्ट पत्नी के बारे में बात करते हुए शिल्पा शिरोड़कर को अपनी लव स्टोरी बताई और कहा कि उनका रिलेशनशिप प्रोफेशनली शुरू हुआ था जब नौरेन ने उनका इंटरव्यू लेने के लिए मेल किया था. 

एक्टर ने कहा, हमारी शुरूआत प्रोफेशनल थी. मैंने उसे चार महीने इंतजार करवाया क्योंकि वह मेरा इंटरव्यू लेना चाहती थी. वह अभी भी मुझसे बदला ले रही है. उन्होंने मुझे काफी समय इंतजार करने के बाद मैसेज किया और कहा कि वह बहुत अव्यवसायिक और अहंकारी हैं. मैंने जवाब में लिखा, डियर मिस नौरेन. मैं नहीं जानता आप किसके बारे में बात कर रही हैं. लेकिन जिसके बारे में आपने बताया वैसा मैं नहीं हूं. इसके बाद 24 से 48 घंटे के बाद इंटरव्यू हुआ और हम जुड़ गए. हालांकि यह एक ऑनलाइन इंटरव्यू था. 

आगे विवियन ने बताया कि उनकी आमने सामने मुलाकात तब हुई जब मैं मिस्त्र एक इवेंट के लिए गया था. इसके अलावा एक्टर ने यह भी बताया कि उनका एक्स वाइफ वाहबीज से लॉकडाउन में तलाक फाइनल हो गया था, जिसके बाद यह एक नई जिंदगी की ओर सिग्नल था. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि विवियन और वाहबीज की शादी 2013 में हुई थी. वहीं 2016 में दोनों अलग हो गए और 2021 में दोनों का तलाक लीगली हो गया था. 

विवियन डिसेना से जब नौरेन अली से शादी को कितने साल हो गए तो एक्टर ने जवाब दिया, मैं नहीं गिनता. उतने जितने मुझे समझने और बर्दाश्त करने के लिए काफी साल लगे. रिश्ते में बर्दाश्त करना बहुत ज़रूरी है और ज़िंदगी आपको यही सिखाती है. मेरे व्यवहार और रवैये में बदलाव रातों-रात नहीं हुआ. कुल मिलाकर, मैं यही कहूंगा, 'लड़की सॉलिड है बॉस' और मैं उसे अपनी ज़िंदगी में रखने के काबिल हूं."

गौरतलब है कि विवियन और नौरेन ने 2022 में शादी की थी. उनकी एक बेटी लयान विवियन डिसेना भी है. हालांकि एक्टर ने अभी भी अपनी फैमिली को उनकी दुनिया से दूर ही रखा है. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Accident BREAKING: Pune में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत