Vivian Dsena: विवियन डिसेना की शादी को हुए दो साल, बिग बॉस 18 में किया खुलासा एक नहीं हैं तीन बेटियां, बोले- मेरे से किसी ने पूछा था क्या...

Vivian Dsena: बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में विवियन डिसेना ने पहली बार अपनी बेटियों के बारे में बात की और बताया कि बेटी या बेटे का पिता बनने में क्या फर्क है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vivian Dsena: विवियन डिसेना ने बिग बॉस 18 में पहली बार अपनी बेटियों के बारे में बताया
नई दिल्ली:

Vivian Dsena Reveals in Bigg Boss 18 He Has 3 Daughters: बिग बॉस 18 में नजर आ रहे एक्टर विवियन डिसेना सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. एक्स पर फैंस उन्हें सपोर्ट करते हुए दिख रहे हैं. इसी बीच फैमिली को लाइमलाइट से दूर रखने वाले पॉपुलर एक्टर ने अपने बच्चों के बारे में बात की है. अभी तक फैंस जानते थे कि विवियन डिसेना की सिर्फ एक बेटी है. लेकिन बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने खुलासा किया कि उनकी एक नहीं तीन बेटियां हैं, जिसमें दो उनकी गोद ली हुई बेटियां हैं और एक उनकी बायलॉजिकल बेटी हैं.

लेटेस्ट एपिसोड में कशिश से बात करते हुए विवियन डिसेना ने पर्सनल लाइफ के बारे में बताया और पहली बार अपनी बेटियों के बारे में बात की. उन्होंने बेटियों के पिता होने की फिलिंग के बारे में बताते हुए कहा कि "लड़कियों का पिता" बनना उनके लिए कितना संतोषजनक है, उन्होंने इसे अब तक का सबसे अविश्वसनीय एहसास बताया. 

आगे जब कशिश ने विवियन से पूछा कि क्या वह शादीशुदा है, तो विवियन ने जवाब दिया, "हां और मेरे बच्चे हैं. मेरे तीन बच्चे हैं. मेरी दो सौतेली बेटियां हैं और एक मेरी बायलॉजिकल बेटी हैं. "वहीं कशिश ने जब एक्टर से उनकी फिलिंग के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, मुझे पसंद है. बेटि का पिता बनने से ज्यादा दुनिया में कोई अच्छी फिलिंग नहीं है. मेरे से किसी ने पूछा था क्या फर्क है बेटा और बेटी होने में? देखो वो बड़ा होगा तो उसे समझ में आएगा कि मेरा बाप हीरो है... ये पैदा होगी और बोलेगी ये मेरा हीरो है.  

गौरतलब है कि टीवी एक्टर विवियन ने 2022 में मिस्त्र की जर्नलिस्ट नौरान अली से शादी की है और उनकी एक बेटी का नाम लयान विवियन डिसेना है. हालांकि एक्टर ने दोनों को ही लाइमलाइट से दूर रखा है.  

Featured Video Of The Day
Sambhal Report: 'बर्क की वजह से आज...' Acharya Pramod Krishnam ने बताया संभल का सच! | Kachehri