Bigg Boss 18: टिकट जीतकर भी इस कंटेस्टेंट ने नहीं खोला फिनाले का गेट, जानिए क्यों विवियन डीसेना ने लौटाया टिकट

बिग बॉस के घर में इस बार काफी कुछ अजीब हो रहा है. यहां एक कंटेस्टेंट ने फिनाले का टिकट जीतने के बाद भी लौटा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टिकट जीतकर भी इस कंटेस्टेंट ने नहीं खोला फिनाले का गेट
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में जैसे जैसे फिनाले पास आ रहा है. कंटेस्टेंट के बीच कॉम्पटीशन बढ़ता जा रहा है. सभी कंटेस्टेंट जीतने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो टिकट टू फिनाले का टिकट जीतकर भी आगे नहीं गए. आपको बता दें कि हाल ही में टिकट टू फिनाले (Ticket to Finale) के लिए टास्क खेले गए. इस टास्क में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोगों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ.

अंडों को लेकर हुई भागमभाग
इस बार टिकट टू फिनाले में तीन लोग फिनाले के लिए दावेदारी कर रहे थे. इसके लिए टास्क हुआ और टास्क के दौरान खूब ड्रामा भी हुआ. टास्क में आखिरी बचे दो लोगों के बीच फाइनल भी खेला गया. पहले अंडे का टास्क खेला गया और बाद में ईंट एकत्र करने का टास्क खेला गया. इस टास्क में रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन के नाम नॉमिनेट किए गए थे. शिल्पा शिरोडकर पहले ही टास्क से बाहर हो गईं. विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और अविनाश ने भागकर टास्क पूरा किया और अंडे कलेक्ट किए.

Advertisement



करण का नया गेम और विवान का बैक आउट

जब कलेक्ट करने के बाद अंडे पर नाम लिखने की बारी आई तो करण वीर मेहरा ने बड़ा दिल दिखाते हुए उस पर अपना नाम लिखने की बजाय चुम दरांग का नाम लिखा. वहीं विवियन ने अंडे पर अपना नाम लिखा. कम अंडे कलेक्ट करने के बाद अविनाश टास्क से बाहर हुए और फाइनल में विवियन और चुम बचे. इसके बाद ईंट कलेक्ट करने में चुम विवियन से हार गए और टिकट टू फिनाले विवियन के हिस्से में आया. लेकिन विवियन ने ये कहते हुए फिनाले का टिकट ठुकरा दिया कि वो गेम में फेयर नहीं थे और काफी अग्रेसिव थे. यानी विवियन ने हाथ आया मौका गंवा दिया और इस टास्क में किसी को भी फाइनल का टिकट नहीं मिल पाया.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Realme P3 Series, Apple M3 Ultra Mac Studio के बारे में जानिए सब कुछ | Gadgets 360 With TG