बिग बॉस 18 की तीन महीने की जर्नी अब खत्म हो चुकी है. इस सीजन की ट्रॉफी करण वीर मेहरा अपने घर लेकर गए हैं. जहां शो की ट्रॉफी करण वीर मेहरा ने जीती है वहीं विवियन डिसेना पहले रनरअप रहे हैं. बिग बॉस के घर में विवियन की दोस्ती से लेकर उनके गेम पर हर जगह बात हुई. वहीं अब शो हारने पर एक्टर ने अपना रिएक्शन दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं और उन्हें बिग बॉस 18 का असली विनर बताते दिख रहे हैं.
विवियन ने कही ये बात
विवियन ने बॉलीवुड बब्ल्स को दिए इंटरव्यू में कहा- होना तो वो ही है जो किस्मत में लिखा होगा. फिर कोई कुछ भी कर ले. मैं किस्मत में विश्वास रखता हूं और मैं हर चीज को पॉजिटिव तरीके से लेता हूं. मुझे ये कहते हुए आखिरी इंसान होना चाहिए क्योंकि ये बोलते हुए मैं बहुत अनग्रेटफुल साउंड करूंगा कि मैं किसी चीज में हार गया. मेरे करियर के चार मेन शोज रहे हैं भगवान की कृपा से और मेरे फैंस के प्यार से टीवी का इकलौता एक्टर हूं जिसके चारों ही शोज हिट रहे हैं.
फैंस के लिए कही ये बात
विवियन ने आगे कहा- मेरे फैंस ने मेरे लिए इतनी मेहनत की कहीं न कहीं उन्हें निराशा हुई होगी तो दोस्तों बताइए मैं आपके लिए क्या कर सकता हूं. बता दें शो में विवियन ईशा और अविनाश की दोस्ती को खूब पसंद किया गया था. तीनों हर टास्क में साथ में खेलते हुए और एक-दूसरे को बचाते हुए नजर आते थे. खास बात ये है कि तीनों ने साथ में ही ग्रैंड फिनाले में अपनी जगह बनाई. हालांकि अविनाश और ईशा पहले शो से बाहर हो गए और विवियन टॉप 2 तक अपनी जगह बनाने में सफल रहे.