बिग बॉस 18 का वो कंटेस्टेंट जो क्रिश्चियन फैमिली में हुआ पैदा अब इस्लाम करता है फॉलो, टूट चुकी है 8 साल की शादी

Bigg Boss 18 News: बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट बनने जा रहे टीवी के ये पॉपुलर एक्टर क्रिश्चियन फैमिली में पैदा हुए और अब इस्लाम फॉलो करते हैं. वहीं उनकी पहली शादी आठ साल बाद टूट गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bigg Boss 18 News: बिग बॉस 18 में नजर आएंगे विवियन डिसेना
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 News: बिग बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियर पर फैंस की नजर बनी हुई. जहां मेकर्स एक के बाद एक प्रोमो शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. इशी बीच एक प्रोमो काफी चर्चा में रहा, जिसमें एक कंटेस्टेंट खुद को कलर्स का बेटा कहते हुए नजर आते हैं और कहते हैं कि वह बिग बॉस में सबका बाप बनने आ रहे हैं. इसे देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए क्योंकि वह टीवी के हैंडसम हंक हैं, जो कलर्स के शक्ति अस्तित्व के एहसास की और मधुबाला जैसे सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. अगर आप अभी भी नहीं पहचान पाए कि वह कौन हैं तो हम बताते हैं. यह और कोई नहीं बल्कि एक्टर विवियन डिसेना हैं. 

वह टीवी के पॉपुलर एक्टर्स की गिनती में नजर आते हैं, जो कई हिट टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि उनकी पर्सनल लाइफ बीते दिनों कुछ ज्यादा ही चर्चा में रही जब एक्टर ने बताया कि उन्होंने 2019 में ही इस्लाम धर्म अपना लिया था. इतना ही नहीं, उन्होंने विदेशी महिला से शादी करके भी सभी को चौंका दिया था. जबकि एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उनकी पत्नी और चार महीने की बेटी है. विवियन ने पिछले साल शादी रचाई है, जिसे लेकर बॉम्बे टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने इस्लाम अपनाने पर कहा, "मेरी लाइफ में ज्यादा कुछ नहीं बदला है. मैं क्रिश्चियन परिवार में पैदा हुआ था और अब मैं इस्लाम फॉलो करता हूं. मैं साल 2019 से ही रमजान के महीने से ही इस्लाम धर्म को मानने लगा था. दिन में 5 बार इबादत करने से मुझे बहुत सुकून मिलता है".

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि साल 2013 में विवियन डीसेना ने पहली शादी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी से की थी, जिनसे उनका 2021 में तलाक हो गया. अपनी दूसरी शादी और बेटी के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, "मैं शादीशुदा हूं और चार महीने की बेटी का बाप भी हूं, इसमें कौन सी बड़ी बात है". 

Advertisement

गौरतलब है कि विवियन डीसेना ने इजिप्ट की पत्रकार नूरन अली से दूसरी शादी की है. हालांकि वह अपनी फैमिली को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं. लेकिन बिग बॉस 18 में आने के बाद वह उनकी फैमिली को कितना दूर रख पाते हैं यह देखना दिलचस्प होगा. काम की बात करें विवियन डीसेना 'मधुबाला' के अलावा 'प्यार की ये एक कहानी', 'इश्क में मरजावां' जैसे शोज में नजर आए हैं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Assembly Elections के लिए फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही Congress, Candidates पर गहन मंथन.