बिग बॉस 18 के इस वीकेंड का वार पर काफी कुछ होने वाला है. जहां दिग्विजय राठी के इविक्शन से घरवालों के रिश्ते बदलेंगे तो वहीं दो कंटेस्टेंट और घर को अलविदा कहते हुए नजर आएंगे. लेकिन दर्शकों के लिए अभी और भी कुछ देखने बाकी होगा क्योंकि विवियन डिसेना अब फ्रंटफुट पर अपना गेम फैंस को दिखाते हुए नजर आएंगे. इसकी झलक लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिली है. जहां शिल्पा शिरोड़कर को विवियन डिसेना झूठी, चालाक, पीठ में छुरा घोंपने वाली कहते हुए नजर आएंगे. इस मजेदार प्रोमो को देख फैंस भी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं कि अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है.
प्रोमो में सलमान खान एक टास्क देंगे जहां कंटेस्टेंट को दूसरे कंटेस्टेंट के पापों के बारे में बात करनी होगी. शुरूआत शिल्पा शिरोड़कर और विवियन डिसेना से होती हुई दिखती है. शिल्पा कहती हैं,"पिछले 4 हफ्तों से वह मुझसे रिश्ता खत्म करना चाहता था. लेकिन उसने मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी और निस्वार्थ भाव से रिश्ता बनाए रखा. उसे 40% ओवर कॉन्फिडेंस है."
इसके बाद विवियन जवाब में कहते हैं. "सर, वह निश्चित रूप से झूठी है. अगर वह झूठ नहीं बोलेगी तो वह कैसे हेरफेर करेगी? वह पीठ में छुरा घोंपने के लिए जानी जाती है, उसने पहले ही वहां चाकू घोंप दिए थे, अब मेरी बारी थी लेकिन मुझे पता चल गया. यह सब विक्टिम कार्ड है." शिल्पा शिरोडकर ने फिर विवियन डीसेना पर अविनाश मिश्रा से प्रभावित होने का आरोप लगाया.
वह कहती हैं, "यह पूरी कहानी अविनाश की 'तुम विक्टिम कार्ड खेल रहे हो' है. सलमान, उन्हें लगता है कि यह शो केवल उनकी वजह से चल रहा है." विवियन ने जवाब देते हुए कहा, "मैं अविनाश और ईशा के साथ रहता हूं और यही उसकी ईर्ष्या का मुख्य कारण है." बता दें कि लेटेस्ट एपिसोड में शिल्पा शिरोड़कर ने विवियन डिसेना के साथ अपनी दोस्ती खत्म करने का ऐलान किया था.