श्वेता तिवारी ने की विशाल आदित्य सिंह से की तीसरी शादी! वायरल फोटो पर आया एक्टर का रिएक्शन, बोले- मुझे उनके साथ अपने रिश्ते....

Vishal Aditya Singh On Wedding Viral Photo With Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी के साथ वायरल वेडिंग फोटो पर विशाल आदित्य सिंह का रिएक्शन आया है और उन्होंने अपनी बात रखी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विशाल आदित्य सिंह के साथ श्वेता तिवारी की फर्जी शादी की तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली:

श्वेता तिवारी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो इन दिनों फिल्मों में भी अपना हाथ आजमा रही हैं. वहीं उनकी चर्चा अक्सर फैंस के बीच होती रहती है. इसी बीच उनकी एक फोटो वायरल हुई, जो कि उनकी तीसरी शादी की बताई जा रही है, जिसमें वह एक्टर विशाल आदित्य सिंह के साथ नजर आ रही हैं. लेकिन अब खुद एक्टर ने इस वायरल वेडिंग फोटो पर चुप्पी तोड़ते हुए रिएक्शन दिया है. एक्टर से जब हाल ही में वायरल फोटो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हां, मैंने भी तस्वीरें देखी हैं, और ईमानदारी से कहूं तो मैं सिर्फ़ हंस सकता हूं."

बिग बॉस 13 फेम कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह ने आगे कहा, 
"मुझे श्वेता के साथ अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि लोग जो भी सोचना चाहें, सोचेंगे. श्वेता और मैं अपने रिश्ते की सच्चाई जानते हैं, मुझे दूसरों की राय की परवाह क्यों करनी चाहिए. जो भी हमें जानता है, वह समझता है कि मैं उसे 'मां' कहता हूं और हम एक बेहतरीन रिश्ता शेयर करते हैं. ये वायरल तस्वीरें मुझे परेशान नहीं करतीं, बस मुझे हंसाती हैं.

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि हाल ही में श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह के फैंस सोशल मीडिया पर वायरल फोटो देख हैरान रह गए थे, जिसमें दोनों एक्टर्स को रेड और वाइट वेडिंग लुक में देखा गया था. इस फोटो के वायरल होने के बाद फैंस सवाल पूछ रहे थे कि क्या उन्होंने तीसरी बार शादी की है. हालांकि बाद में यह पता चला कि वायरल तस्वीरें फर्जी थीं.

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह की मुलाकात खतरों के खिलाड़ी 11 के सेट पर हुई और दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं. वहीं काफी बार एक्ट्रेस कह चुकी हैं कि विशाल को वह अपना बेटा कहकर पुकारती हैं.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री