विकास गुप्ता ने पैसों के लिए की बिग बॉस 14 में एंट्री, बोले- मैंने कसम खाई थी कि इस शो में नहीं आऊंगा लेकिन...

विकास गुप्ता (Vikas Gupta) ने बताया कि वह पैसों के लिए इस बार शो में आए हैं. विकास गुप्ता ने कहा कि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी, इसलिए जैसे ही शो के लिए उन्हें बुलाया गया, वह तुरंत ही तैयार हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
विकास गुप्ता (Vikas Gupta) ने पैसों के लिए की बिग बॉस 14 में एंट्री
नई दिल्ली:

बिग बॉस 11 के मशहूर कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने एक बार फिर से 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में एंट्री की है. इस बार विकास गुप्ता (Vikas Gupta) एक चैलेंजर के तौर पर घर में एंट्री करते हुए नजर आए. बिग बॉस 11 में उन्होंने जहां बतौर कंटेस्टेंट गेम खेला था तो वहीं बिग बॉस 13 में वह देलोवीना भट्टाचार्जी की जगह पर गेम में आए थे. बिग बॉस 14 को लेकर हाल ही में विकास गुप्ता ने मुंबई मिरर को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह पैसों के लिए इस बार शो में आए हैं. विकास गुप्ता ने कहा कि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी, इसलिए जैसे ही शो के लिए उन्हें बुलाया गया, वह तुरंत ही तैयार हो गए.

विकास गुप्ता (Vikas Gupta) ने बिग बॉस से अपने लगाव के बारे में बात करते हुए कहा, "जब मैं बिग बॉस के सीजन 11 में आया था तो मुझे नहीं लगता था कि मैं 3 हफ्ते भी यहां टिक पाउंगा. लेकिन मैं रुका. और जब मैं बाहर आया तो मैं यह शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मुझे लोगों से कितना ज्यादा प्यार मिला था. वह प्यार साल दर साल बढ़ता ही गया. इस शो ने मुझे वह सब दिया है, जो मैं जिंदगी में चाहता था. इसलिए जब भी निर्माताओं ने मुझे शो को लेकर संपर्क किया, मैंने कभी मना नहीं किया." विकास गुप्ता ने बताया कि इस सीजन में वह भी बतौर सीनियर एंट्री करने वाले थे, लेकिन ऐन मौके पर उन्हें मना कर दिया गया था. 

Advertisement

विकास गुप्ता (Vikas Gupta) ने बताया, "इस साल भी मैं सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान के साथ बतौर सीनियर पहले हफ्ते में ही एंट्री करने वाला था, लेकिन निर्माताओं ने ऐन मौके पर मुझे छोड़ दिया. इस बात से मैं काफी हर्ट हुआ और मैंने यह कसम भी खा ली थी कि मैं शो में दोबारा वापस नहीं जाउंगा. क्योंकि पिछले तीन सालों से इतना वफादार होने के बाद भी मुझे पीछे छोड़ दिया गया. लेकिन फिर आया 2020. यह साल मेरे साथ-साथ बाकी लोगों के भी काफई मुश्किल रहा और इस साल मुझे पैसों की भी सख्त जरूरत थी. इसलिए जैसे ही निर्माताओं ने मुझसे संपर्क किया, मैं एक चैलेंजर के तौर पर शो में एंट्री करने के लिए तैयार हो गया."

Advertisement

विकास गुप्ता (Vikas Gupta) ने शो के कंटेस्टें और खुद की जीत के बारे में बात करते हुए कहा, "आपको शो जीतने पर और शो में भाग लेने पर एक मोटी राशि दी जाती है. मुझे वो पैसे चाहिए, मुझे उसकी आवश्यकता है. मैंने हर किसी से कहा है कि बिग बॉस ऐसा शो है, जहां आप अपने लेखक, निर्देशक और निर्माता होते हैं. यह ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आप दुनिया के सामने अपना अनफिल्टर्ड चेहरा दिखा सकते हैं. इस साल भी प्रतिभागी अपने खेल के साथ काफी मजबूत और स्मार्ट हैं, लेकिन वह इस चीज को असल में जी नहीं रहे हैं. इस साल कोई सच्ची दोस्ती और कनेक्शन नहीं है. मुझे लगता है कि जब मैं घर में जाउंगा तो मैं उन्हें यह दिखाउंगा."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dev Deepawali पर दुल्हन की तरह सजी Kashi