विजय की फिल्म 'मर्सल' इस दिन मचाएगी टीवी पर धमाल, रोंगटे खड़े कर देगा एक्टर का दमदार एक्शन 

इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स हों या टीवी के हर एक की जुबान पर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज का खुमार है, लेकिन इसी बीच अब सुपरस्टार विजय की फिल्म मर्सल भी आ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विजय की फिल्म 'मर्सल' इस दिन मचाएगी टीवी पर धमाल
नई दिल्ली:

इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स हों या टीवी के हर एक की जुबान पर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज का खुमार है, लेकिन इसी बीच अब सुपरस्टार विजय की फिल्म मर्सल भी आ गई है. जी हां, गोल्ड माइंस टेलीफिल्म की फिल्म टीवी पर आ रही है. शनिवार देर रात इसका एक शानदार वीडियो गोल्ड माइंस टेलीफिल्म के ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया था. इस फिल्म को लोकप्रियता को देखते हुए फिल्म को मेकर्स ने इसे टीवी पर भी रिलीज करने का फैसला किया है. 

इस दिन होगी टीवी पर रिलीज 
शेयर की गई फिल्म की क्लिप में देखा जा सकता है कि विजय के दमदार एक्शन और जबरदस्त डायलॉग दर्शकों को हिंदी में फिल्म देखने के लिए उत्साहित कर रहे हैं. इस वीडियो के शेयर करने के साथ ही लिखा गया है. 'विजय एआर रहमान, एटली, टीवी पर पहली बार'. बता दे कि फिल्म 27 फरवरी को ढिंचैक चैनल पर रिलीज की जाएगी. 

फिल्म ने किया था बड़ा बिजनेस 
आपको बता दें कि विजय की मर्सल फिल्म साल 2017 में रिलीज हो चुकी है. फिल्म रिलीज के बाद लोगों पर इसका क्रेज साफ दिखाई दिया. सामाजिक मुद्दों पर बनी इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म ने तकरीबन 200 करोड़ का बिजनेस किया था. इस फिल्म में विजय के साथ एसजे सूर्या, सत्यराज, वाडिवेलु, हरीश पेराडी, काजल अग्रवाल, समांथा रुथ प्रभु मेन लीड में हैं.

Featured Video Of The Day
UP Madarsa News: मदरसे पर बीच डिबेट से क्यों भाग गए मौलाना? | Sucherita Kukreti | Mic On Hai