BJGPH: नेहा पेंडसे की जगह अब ये एक्ट्रेस कर सकती है 'अनीता भाभी' का रोल, फैन्स ने कहा- बिल्कुल सही चॉइस

हाल ही में अनीता भाभी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने शो को अलविदा कहा था. सौम्या की जगह फिर नेहा पेंडसे को इस रोल में देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नेहा पेंडसे फोटो
नई दिल्ली:

एंड टीवी पर आने वाला कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' काफी सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहा है. इस शो के हर एक किरदार घर-घर में फेमस हैं. अनीता भाभी, अंगूरी भाभी, मनमोहन तिवारी और विभूति नारायण मिश्रा के मजेदार डायलॉग लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. हाल ही में अनीता भाभी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने शो को अलविदा कहा था. सौम्या की जगह फिर नेहा पेंडसे को इस रोल में देखा गया. ऐसे में अब खबर आ रही है कि टीवी एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव नेहा पेंडसे को रिप्लेस कर नई 'अनीता भाभी' हो सकती हैं. 

टीवी की खबरों के लिए मशहूर इंस्टा पेज टेली चक्कर से इस खबर को शेयर किया गया है. इसकी मानें तो अब नेहा पेंडसे की जगह विदिशा श्रीवास्तव अनीता मिश्रा के रोल में दिखेंगी. बता दें, यह पहली बार नहीं है जब शो में किसी एक्ट्रेस को रिप्लेस किया गया है. इससे पहले जब अंगूरी का रोल प्ले कर रहीं शिल्पा शिंदे ने शो को छोड़ा था, तो उनकी जगह शुभांगी अत्रे लाई गई थीं. शुभांगी ने अपने शानदार अभिनय से लोगों को शिल्पा शिंदे की कमी महसूस नहीं होने दी. 

Advertisement

जब से यह खबर सामने आई है, फैन्स की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. जहां कुछ लोग इस खबर से दुखी हैं, वहीं कुछ विदिशा श्रीवास्तव को नई अनीता भाभी के रोल में देखने को बेताब हैं. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि अगर ऐसा सच में होता है, तो विदिशा इस रोल के साथ कितना इंसाफ कर पाती हैं.

Advertisement

ये भी देखें: दादा साहेब फाल्‍के अवॉर्ड में कियारा और सिद्धार्थ का स्‍टाइल

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC