Bigg Boss 17: फिनाले से एक हफ्ते पहले कटा एक और कंटेस्टेंट का पत्ता, नाम जान शॉक हुए फैंस, बोले- ये गलत हुआ

फिनाले से पहले बिग बॉस 17 से एक और कंटेस्टेंट बेघर हो गया है. इस कंटेस्टेंट के इविक्शन को कुछ लोग सोशल मीडिया पर अनफेयर बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Bigg Bss 17: फिनाले की रेस से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट
नई दिल्ली:

बिग बॉस 17 के फिनाले में मात्र एक हफ्ते का समय बचा है और सभी कंटेस्टेंट इस समय अपना-अपना बेस्ट देने में लगे हैं. हाल ही में बिग बॉस के घर में डबल इविक्शन देखने को मिला, जहां आयशा खान और ईशा मालवीय को घर छोड़ना पड़ा. वहीं अब लेटेस्ट ख़बरों की मानें तो विक्की जैन घर से बेघर हो गए हैं. जी हां, विक्की जैन का पत्ता फिनाले की रेस से कट गया है. इस खबर को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जहां इस खबर को सुन कुछ फैन्स हैरान हैं और उनका मानना है कि विक्की को और आगे तक जाना चाहिए था. वहीं कुछ का कहना है कि विक्की को बहुत पहले ही इविक्ट हो जाना चाहिए था. 

गौरतलब है कि विक्की जैन बिग बॉस 17 में अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे के साथ आए थे. इस दौरान दोनों के बीच खूब लड़ाइयां देखने को मिली. कुछ लड़ाई तो इस हद तक हुई कि अंकिता ने कई बार विक्की को तलाक देने की बात कही. वहीं विक्की जैन के निकलने के बाद अब बिग बॉस को उनके पांच फाइनलिस्ट मिल गए हैं. अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी, अरुण महाशेट्टी, अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा फिनाले में बिग बॉस की ट्रॉफी के लिए लड़ेंगे.

Advertisement

विक्की जैन के इविक्शन पर एक यूजर ने ख़ुशी मनाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, 'चलो अच्छा हुआ, वैसे भी किसी काम का था नहीं विक्की'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'ये तो बहुत पहले हो जाना चाहिए था'. एक और लिखते हैं, 'विक्की ने अच्छा खेला अंकिता को निकलना चाहिए था'.

Advertisement

vicky jain, vicky jain eviction,vicky jain news, bigg boss 17, bigg boss 17 finale, ankita lokhande

Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025