'वीर की अरदास वीरा' की गुंजन बनीं साउथ की एक्ट्रेस, 10 साल में इतनी बदल गईं फरनाज शेट्टी कि पहचान पाना हुआ मुश्किल

देसी लुक वाली पंजाबी कुड़ी, जिसे देखकर ही अपना अपना सा फील होता था. साल 2013 से 2015 तक चले इस शो में गुंजन का किरदार काफी लंबा चला. इस किरदार को पर्दे पर निभाया फरनाज शेट्टी ने. लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वह सुर्खियों में भी बनी रहीं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
वीर की अरदार वीरा की गुंजन यानी फरनाज का देखें बदला लुक
नई दिल्ली:

'वीर की अरदास वीरा' शो की गुंजन कौर याद है आपको. देसी लुक वाली  पंजाबी कुड़ी, जिसे देखकर ही अपना अपना सा फील होता था. साल 2013 से 2015 तक चले इस शो में गुंजन का किरदार काफी लंबा चला. इस किरदार को पर्दे पर निभाया फरनाज शेट्टी ने. फरनाज इस शो में जितनी भोली भाली और देसी लुक में नजर आईं असल जिंदगी में उतनी ही ग्लैमरस हैं. फरनाज शेट्टी टीवी शोज में तो काफी नाम कमा ही चुकी हैं. अब फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग के जौहर दिखा रही हैं.

हिंदी और तेलुगु की फिल्म करने के साथ ही वो ओटीटी के दरवाजे भी खटखटा रही हैं. तो सबसे पहले नज़र डाल  लेते हैं वीर की अरदास वीरा के गुंजन की तस्वीर पर. 

इंस्टाग्राम पर फरनाज शेट्टी के  कई वीडियो और पिक्स देखी जा सकती हैं. अक्सर फरनाज शेट्टी अपने अपकमिंग वर्क की जानकारी यहां शेयर करती हैं. साथ ही फोटोशूट और कैनडिड पिक्स भी शेयर करती हैं.

Advertisement
Advertisement

टीवी और फिल्मों के अलावा फरनाज सेट्टी वेब डेब्यू भी कर चुकी हैं. साल 2021 में आई द पैराडॉक्स में वो रीमा के किरदार में दिखाई दी थीं.

Advertisement
Advertisement

फरनाज शेट्टी की लव लाइफ से जुड़े किस्से भी बेहद दिलचस्प हैं. फरनाज शेट्टी टीवी की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिनका नाम बिना शादी के करवाचौथ रखने वाली एक्ट्रेस में  शुमार है. साल 2017 में फरनाज शेट्टी का नाम नील मोटवानी के  साथ जुड़ा था. उसके बाद फरनाज शेट्टी के करवा चौथ रखने की खबर भी आई थी. हालांकि बाद में दोनों के ब्रेकअप की भी खबर आई.

बेटे करण के प्री-वेडिंग फेस्टिवल में दिखे सनी देओल, हाथ पर सजी मेहंदी की है चर्चा

Featured Video Of The Day
Ranya Rao Gold Smuggling Case: रन्या राव केस के तार अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े होने के शक