भगवान हनुमान से होगा शनि देव का सामना! ‘वीर हनुमान’ का नया ट्विस्ट बढ़ाएगा एक्साइटमेंट

सोनी सब के ‘वीर हनुमान’ में नया ट्विस्ट आने वाला है, जिसके चलते भगवान हनुमान से शनि देव का सामना हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Veer Hanuman Twist: वीर हनुमान में आएगा नया ट्विस्ट
नई दिल्ली:

सोनी सब का ‘वीर हनुमान' दर्शकों को युवा मारुति की असाधारण यात्रा से मंत्रमुग्ध कर रहा है, जिसमें वह एक जिज्ञासु बालक से शक्तिशाली दिव्य योद्धा, भगवान हनुमान में रूपांतरित होता है. इस शो में आन तिवारी युवा हनुमान के रूप में, आरव चौधरी केसरी के रूप में, सायली सालुंखे अंजनी के रूप में और माहिर पंधी बाली और सुग्रीव की दोहरी भूमिका में नजर आ रहे हैं. हाल ही के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि किष्किंधा में अफरा-तफरी के बीच वीर हनुमान ने अग्निदेव के पुत्र नील को संकट से बचाया है. अब दर्शक देखेंगे कि नील को बचाने के बाद हनुमान लौटते हैं, लेकिन उन्हें पता चलता है कि अब किष्किंधा शनि देव की दृष्टि के प्रभाव में है. एक पवित्र ग्रंथ चोरी हो गया है और इस चोरी का आरोप गलत तरीके से केसरी पर लगाया गया है, जिससे पूरे राज्य में अशांति फैल गई है.

इसी अफरा-तफरी का फायदा उठाकर राक्षस किष्किंधा पर हमला कर देते हैं, लेकिन इस बार बाली भूमि की रक्षा करने से इंकार कर देता है. अपने पिता केसरी का नाम साफ करने के लिए हनुमान प्रण लेते हैं कि जब तक वह चोरी हुआ ग्रंथ वापस नहीं लाते और अपने पिता पर लगे झूठे आरोप नहीं हटाते, तब तक वापस नहीं लौटेंगे. इसी न्याय की खोज में हनुमान एक चौंकाने वाला सच जान जाते हैं—जिसे वे साधु समझ रहे थे, वह कोई ऋषि नहीं, बल्कि स्वयं शनि देव हैं.  

शनि देव को रोकने के लिए क्या कदम उठाएंगे भगवान हनुमान

‘वीर हनुमान' में केसरी की भूमिका निभा रहे आरव चौधरी ने कहा, "इस सीक्वेंस में भगवान हनुमान अपने पिता केसरी की प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए हर सीमा पार कर जाते हैं, और दर्शक देखेंगे कि कैसे एक बेटा अपने पिता का नाम रोशन करने के लिए डटकर खड़ा होता है. यह एक पिता और पुत्र के बीच के गहरे प्रेम और अटूट संबंध को खूबसूरती से दर्शाता है. युवा भगवान हनुमान के पिता की भूमिका निभाना मेरे लिए बेहद संतोषजनक अनुभव रहा है और मैं खुद को इस यात्रा का हिस्सा बनकर धन्य महसूस करता हूं." सोनी सब पर हर सोमवार से शनिवार शाम 7:30 बजे ‘वीर हनुमान' देखें. 

Featured Video Of The Day
130 Constitutional Amendment Bill: 30 दिन की न्यायिक हिरासत में मंत्री पद से हटाने का प्रावधान