आखिर क्यों गुस्से में शो छोड़कर निकलीं ‘शक्तिमान’ की एक्ट्रेस, बोलीं- नहीं चाहिए ऐसे अवार्ड...देखें Video

हाल ही में इंटरनेशनल आइकॉनिक अवार्ड्स 2021 का आयोजन हुआ था. इस अवार्ड फंक्शन में ‘शक्तिमान’ की ‘गीता विश्वास’ यानी वैष्णवी महंत के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वे बीच में ही शो छोड़कर गुस्से में वहां से निकल गईं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शक्तिमान में गीता विश्वास बनी थीं वैष्णवी महंत
नई दिल्ली:

साल में आए दिन न जाने कितने अवार्ड शो होते हैं, जिसमें बेहतरीन कलाकारों को उनकी परफॉरमेंस के लिए नवाजा जाता है. हाल ही में इंटरनेशनल आइकॉनिक अवार्ड्स 2021 का आयोजन हुआ, जिसमें टीवी जगत के कई जाने-माने सितारे शामिल हुए. इस अवार्ड फंक्शन में शामिल होने ‘शक्तिमान' की ‘गीता विश्वास' यानी वैष्णवी महंत भी पहुंची थीं, लेकिन इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वे बीच में ही शो छोड़कर गुस्से में वहां से निकल गईं. वैष्णवी महंत अवार्ड लिए बिना ही शो छोड़कर चली गईं.

दरअसल, हुआ यूं कि शो के होस्ट ने बार-बार वैष्णवी का नाम लेने में गलती की. वे वैष्णवी की जगह बार-बार उन्हें वंदना कहकर बुला रहा था. हद तो तब हो गई जब उन्हें स्टेज पर भी वंदना नाम से बुलाया गया. अपने गलत नाम को सुनकर वैष्णवी महंत को गुस्सा आ गया और वे बीच में ही शो छोड़कर चली गईं. वे शो के ऑर्गेनाइजर और होस्ट पर बुरी तरह भड़कती हुई देखी गईं, जिसका एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वैष्णवी के सपोर्ट में इंडस्ट्री के कई सितारे भी सामने आए. सभी ने कहा कि इतनी सीनियर और वेटरन एक्ट्रेस का नाम यदि बार-बार गलत लिया जा रहा है तो, उनका भड़कना बनता है. जाहिर सी बात है इस तरह की गलती करने पर किसी का भी दुल दुखेगा.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाला गिरफ्तार | 'Kejriwal की कार ने 3 कार्यकर्ताओं को रौंदा' |Top 25 News