बिग बॉस ओटीटी 3 की ये कंटेस्टेंट करती है पिता से नफरत, वजह है 4-5 शादी, रणवीर शौरी भी रह गए हैरान

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में चंद्रिका दीक्षित, जो वड़ा पाव गर्ल के नाम से मशहूर हैं उन्होंने पिता के बारे में खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित ने पिता के बारे में किया खुलासा
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में इन दिनों दो शादियां करने वाले कंटेस्टेंट और यूट्यूबर अरमान मलिक की चर्चा जोरों पर है, जिन्होंने रियलिटी शो में दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के साथ एंट्री की थी. हालांकि पायल मलिक इस हफ्ते शो से इविक्ट हो गईं. लेकिन इसी बीच शो की एक कंटेस्टेंट ने लेटेस्ट एपिसोड में खुलासा किया कि वह अपने पिता से नफरत करती हैं क्योंकि उन्होंने 4-5 शादियां की हैं. इस बारे में जानकर दूसरे कंटेस्टेंट रणवीर शौरी भी हैरान रह गए. यह कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित हैं. 

दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर शौरी और मुनिषा से बातचीत करते हुए चंद्रिका दीक्षित ने बताया कि जब वह 6 साल की थी तो उनकी मां का निधन हो गया था और पिता के साथ वह कभी भी अच्छी तरह से नहीं रही क्योंकि उन्होंने उसका ख्याल नहीं रखा. इसके बाद जब रणवीर शौरी ने उनसे पूछा कि माता-पिता के बिना वह कैसे बड़ी हुई तो चंद्रिका ने बताया, उनके पिता किसी ना किसी रिश्तेदार के पास उन्हें छोड़ देते थे और उसकी मां की मौत के बाद वह शराबी हो गए थे. 

Advertisement

आगे उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनके पिता ने 4 से 5 बार शादी की और कभी उनकी परवाह नहीं की. इस बात को सुनकर रणवीर शौरी भी हैरान रह गए. इतना ही नहीं चंद्रिका ने कहा, मुझे नफरत है उस आदमी से, जब मुझे जरुरत थी तब वो मेरे साथ नहीं था. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि उनकी नानी ने उन्हें गोद लिया और उनकी देखभाल की. 

Advertisement

गौरतलब है कि इस हफ्ते 6 कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं, जिसमें वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित के अलावा नेजी, पॉलोमी दास, मुनीषा, विशाल सिंह और शिवानी का नाम शामिल है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab News: कई किसान नेता हिरासत में, प्रदर्शन से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई | NDTV India