'उतरन' के वीर सिंह बुंदेला पर कभी आया था तप्पू और इच्छा का दिल, अब 15 साल में नंदीश संधू को देख कहेंगे- ये तो बिल्कुल...

Uttaran: उतरन सीरियल में साथ काम कर चुके नंदीश संधू रश्मि देसाई की शादी सुर्खियों में रही. वहीं दोनों के अचानक तलाक के फैसले ने फैंस को चौंका दिया. वहीं अब उनका लुक पूरी तरह बदल चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Uttaran: उतरन के वीर के रोल में नंदीश संधू का बदल गया है लुक
नई दिल्ली:

Uttaran: रश्मि देसाई और टीना दत्ता के साथ टीवी सीरियल उतरन में नजर आए वीर सिंह बुंदेला यानी नंदीश संधू का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से पिछले काफी समय से दूर रहने के बावजूद नंदीश संधू सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते हैं. दरअसल नंदीश संधू रश्मि देसाई से अपने रिश्ते और अलगाव को लेकर जितना लाइमलाइट में रहे उनका डेशिंग और स्मार्ट लुक भी उतना ही इंटरनेट पर छाया रहता है. तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं उतरन के वीर सिंह बुंदेला यानी नंदीश संधू का बदला हुआ लुक. नंदीश संधू इसके अलावा कई रियलिटी शोज़ का भी हिस्सा रह चुके हैं. भले ही नंदीश पिछले काफी समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर हों लेकिन पार्टी में उनकी प्रेजेंस देखने को मिल ही जाती है.

हाल ही में नंदीश संधू को आकांक्षा पुरी की बर्थडे पार्टी पर देखा गया था. इस पार्टी में उनके साथ रश्मि देसाई यानी उनकी एक्सवाइफ भी नजर आईं थीं. 

Advertisement
Advertisement

नंदीश का जन्म 25 दिसंबर 1981 को भरतपुर, राजस्थान के एक सिख परिवार में हुआ था.  पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2012 में रश्मि देसाई से शादी करने के बाद नंदीश सुर्खियों में आए थे. पॉपुलर टीवी शो ‘उतरन' के दौरान रश्मि देसाई और नंदीश संधू एक दूसरे के करीब आए थे. दोनों ने 2012 में शादी रचाई.

Advertisement

Advertisement

आपको बता दें कि टीवी सीरियल और रियालिटी शो उसके अलावा नंदीश संधू ने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म super-30 में भी स्क्रीन शेयर की थी और इसी फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद वह फैमिली ऑफ ठाकुरगंज फिल्म में भी नजर आए थे.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: दोनों तरफ से कितने बंधक होंगे रिहा, क्या हुई डील ? देखें 10 बड़े अपडेट
Topics mentioned in this article