उतरन की दो चोटी वाली छोटी इच्छा 16 साल बाद फिर आईं टीवी पर नजर, CID 2 में देख पहचान नहीं पाए होंगे आप

टीवी के पॉपुलर शो 'उतरन' में छोटी इच्छा का रोल करने वाली यह एक्ट्रेस 16 साल बाद टीवी पर लौटी हैं. देखें वायरल तस्वीरें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अब ऐसी दिखती हैं उतरन की छोटी इच्छा, 16 साल बाद हुई वापसी
नई दिल्ली:

Utran Choti Ichha Aka Sparsh Khanchandani In CID 2: टीवी के पॉपुलर शो उतरन (2008) ने लोगों के दिलों में आज भी खास जगह बनाई हुई है. इस शो में रश्मि देसाई और टीना दत्ता ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों को दिवाना बनाया था. इसी शो से टीना और रश्मि को घर-घर पहचान मिली थी. वहीं, शो में 'छोटी इच्छा' का चाइल्ड रोल स्पर्श खानचंदानी ने प्ले किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. 'उतरन' में स्पर्श को दो चोटी और एक फ्रॉक में देखा जाता था. स्पर्श ने छोटी सी उम्र में ही अपनी एक्टिंग से लोगों को खूब अट्रैक्ट किया था. अब पूरे 16 साल बाद स्पर्श ने एक बार फिर टीवी पर वापसी की है.

छोटी इच्छा की टीवी पर वापसी

बता दें, स्पर्श उर्फ छोटी इच्छा टीवी के मोस्ट पॉपुलर क्राइम डिटेक्टिव शो सीआईडी 2 में देखी गई हैं. स्पर्श की सीआईडी 2 से कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वह जेल में बंद इंस्पेक्टर अभिजीत (आदित्य श्रीवास्तव) संग नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. बता दें, साल 1998 से चले आ रहे सीआईडी का पार्ट 2 (सीआईडी 2) बीती 21 दिसंबर से शुरू हुआ है और शो ने अपने पहले ही एपिसोड से लोगों के बीच धमाका मचा दिया है.
 

Advertisement

कहां थीं छोटी इच्छा?

बता दें, 'उतरन' के बाद स्पर्श ने टीवी शो गुलाल, परवरिश, सीआईडी, डांस रियलिटी शो नच के दिखा और रोमांटिक ड्रामा सीरियल दिल मिल गए में भी काम किया था. इसके अलावा स्पर्श ने फिल्म मीना- हाफ द स्काई और रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी में भी काम किया था. वहीं, इसके बाद से स्पर्श ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी और अपनी वकालत की पढ़ाई कर रही थीं और एक बार फिर छोटी इच्छा ने सीआईडी 2 छोटे पर्दे पर वापसी की है. बता दें, स्पर्श अब दिखने में किसी फिल्म एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. अब वह और भी ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं. स्पर्श इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: पाकिस्तानी सेना और आतंकियों का गठजोड़ बेनकाब | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article