उर्फी जावेद बनीं करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' की विनर, बोलीं- बिग बॉस से निकलने के बाद...

द ट्रेटर्स में उर्फी जावेद ने अपने बेबाक अंदाज और आत्मविश्वास से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने ये गेम अपने तरीके से खेला और अपनी मेहनत से जीत हासिल की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उर्फी बनीं द ट्रेटर्स की विनर
नई दिल्ली:

हमेशा चर्चा में रहने वाला रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स' खत्म हो चुका है और फिनाले में उर्फी जावेद ने अपनी शानदार गेम से सबका दिल जीतते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली. जीत के बाद उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपनी बिग बॉस से लेकर द ट्रेटर्स तक की जर्नी को याद किया. उन्होंने एक खास वीडियो शेयर किया जिसमें करण जौहर पहले बिग बॉस में उनका नाम अनाउंस कर रहे हैं और अब द ट्रेटर्स की विनर घोषित कर रहे हैं. 

वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, "बिग बॉस से निकलने के बाद द ट्रेटर्स जीतना 🏆…ये सफर आसान नहीं था. कई बार रोई, कई बार लगा अब नहीं होगा, लेकिन मैंने कभी रुकना नहीं सीखा. लोग क्या कहेंगे, ये कभी नहीं सोचा. शायद यूनिवर्स जानता था मुझे ये जीत कितनी जरूरी थी".

उन्होंने आगे लिखा, "बिग बॉस के बाद लगा था अब कुछ अच्छा नहीं होगा. उस वक्त दोस्तों से उधार लेकर कपड़े खरीदे थे. नहीं पता था वो उधार कब चुकाऊंगी. लेकिन मैंने खुद पर भरोसा रखा. लोग हमेशा शक करते रहे, आज भी करते हैं, लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा. नफरत ने कभी नहीं रोका और न आगे रोकेगी. मैंने तीन ट्रेटर्स को बाहर किया, ये सिर्फ किस्मत नहीं थी, ये मेरी स्ट्रैटेजी थी. आखिरी पल तक डटी रही".

द ट्रेटर्स में उर्फी जावेद ने अपने बेबाक अंदाज और आत्मविश्वास से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने ये गेम अपने तरीके से खेला और अपनी मेहनत से जीत हासिल की. अगर आप भी ये शो देखना चाहते हैं तो अमेजन प्राइम वीडियो पर द ट्रेटर्स सीजन 1 देख सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case में बड़ा खुलासा, Islam के बारे में बताकर Dehradun की लड़की का Brain Wash किया
Topics mentioned in this article