Urfi Javed: उर्फी जावेद अपने फैशन को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. लेकिन कई बार उनकी खूबसूरती के लोग कदरदान हो जाते हैं. ऐसी ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखकर फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है.
पैपराजी के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो में उर्फी जावेद ग्रीन कलर के खूबसूरत जिम आउटफिट में नजर आ रही हैं. जबकि उन्होंने मेकअप नहीं किया हुआ है. इसी के चलते जब पैपराजी ने उन्हें पोज देने के लिए कहा तो वह मुंह छिपाती हुई नजर आईं. हालांकि वह पैपराजी के लिए कुछ गिफ्ट्स लेकर रखने की बात कहती हुई दिखीं, जिसका वीडियो चर्चा में है.
इस वीडियो के सामने आते ही लोगों ने अपना रिएक्शन कमेंट में देना शुरु कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, बिना मेकअप के ज्यादा अच्छी लगती हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, आप बिना मेकअप के भी सुंदर है. मगर आपको खुद अच्छा नही लगता आप बिना मेकअप के. इसलिए आत्मविश्वास की कमी है. जबकि सच ये है की आप बिना मेकअप के भी सुंदर ही दिखती हो. तीसरे यूजर ने लिखा, अगर वह कंफरटेबल नहीं हैं तो मीडिया जबरदस्ती क्यों कर रही है.
गौरतलब है कि उर्फी जावेद का फैशन जहां कई बार तारीफ पाता है तो वहीं सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाता है, जिसके चलते वह सुर्खियों में रहती हैं.
Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर