ओरी से लेकर उर्फी जावेद तक...सोशल मीडिया पर चलता है इनका राज, बिना कुछ किए ही मचा रखा है भौकाल!

ओरी से लेकर उर्फी जावेद तक कई ऐसा नाम हैं जो न एक्टिंग करते हैं और ना ही फिल्में लेकिन उनका भौकाल सोशल मीडिया पर खूब चलता है. यहां उनका राज और उनकी दीवानगी देखने को मिलती है. इनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है. देखें लिस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
.सोशल मीडिया पर चलता है इन सेलेब्स का राज
नई दिल्ली:

ओरी यानी ओरहान अवात्रामणि जब 'बिग बॉस 17' के घर में पहुंचे तो उनकी खूब चर्चा हुई. उनको लेकर कई मीम्स और सवाल सोशल मीडिया पर छाए रहे. सबसे बड़ा सवाल कि जब ओरी कुछ करते नहीं तो इतने अमीर कैसे हैं? ओरी ही नहीं उर्फी जावेद और बाकी कई लोग न कोई फिल्म करते हैं और ना ही एक्टिंग, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका राज चलता है. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन लोगों के नाम हैं... 

ओरी (Orry)

इस लिस्ट में पहला नाम ओरी का है, जो 'बिग बॉस 17' में आने के बाद चर्चा में हैं. ऐसा नहीं है कि बिग बॉस के घर में आने के बाद ही ओरी को लोगों ने जाने है. सोशल मीडिया पर वे बहुत पहले से ही छाए हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी लंबी है. ओरी अक्सर स्टारकिड्स की पार्टी में भी नजर आते हैं

उर्फी जावेद (Urfi Javed)

इस लिस्ट का दूसरा नाम मॉडल और एक्ट्रेस उर्फी जावेद का है जो हर दिन अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर उर्फी को बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं और उनका सपोर्ट भी करते हैं. हालांकि, उर्फी अपने फैशन को लेकर क्रिटिसाइज भी खूब होती हैं.

Advertisement

राखी सावंत (Rakhi Sawant)

बेबाक और बेपरवाह एक्ट्रेस राखी सावंत भी सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती हैं. उनकी टिप्पणियां अक्सर चर्चा का विषय बनता है. राखी के फैंस की संख्या भी सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी है. राखी सावंत भी बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं. कई बार उनके बयान कंट्रोवर्सी में भी आ जाते हैं.

Advertisement

पूनम पांडे (Poonam Pandey)

इस लिस्ट में अगला नाम पूनम पांडे का है, जो अपने बेबाक और ग्लैमरस लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनके नाम कई कंट्रोवर्सी भी है. न एक्टिंग करती हैं और ना ही किसी फिल्म में काम लेकिन पूनम पांडे आए दिन सेंसेशन बनी रहती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
मारपीट-तोड़फोड़.... पुलिस को भी नहीं छोड़ा... कांवड़ियों ने मचाया तांडव | UP NEWS | Caught On Camera
Topics mentioned in this article