VIDEO: मंदिर में जाने के लिए उर्फी जावेद ने किया ऐसा काम लोग रह गए हैरान, वीडियो देख आगबबूला हुए फैंस

उर्फी ने हाल ही में कुछ ऐसा किया है, जिसे लेकर उनके धर्म और आस्था पर सवाल उठाए जाने लगे हैं. हाल ही में उर्फी जावेद को मुंबई के शिवजी धाम बाबुलनाथ मंदिर में देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिव मंदिर में घुटनों के बल गई उर्फी जावेद, फैन्स ने पूछे सवाल
नई दिल्ली:

अपने अतरंगी कपड़ों के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहने वालीं बिग बॉस फेम उर्फी जावेद एक बार फिर कंट्रोवर्सी में आ गई हैं. उर्फी ने हाल ही में कुछ ऐसा किया है, जिसे लेकर उनके धर्म और आस्था पर सवाल उठाए जाने लगे हैं. हाल ही में उर्फी जावेद को मुंबई के शिवजी धाम बाबुलनाथ मंदिर में देखा गया. उर्फी इस मंदिर में दर्शन करने गई थी और वहां घुटनों के बल पर सीढ़ियां चढ़ती दिखाई दीं. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही उर्फी ट्रोल होने लगी हैं. आपको बता दें कि उर्फी अपने धर्म को लेकर काफी कुछ बोलती आई हैं. ऐसे में शिव मंदिर में घुटनो के बल चलकर जाने पर लोग उनकी खिंचाई कर रहे हैं.

घुटनों के बल चढ़ी सीढ़ियां

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में उर्फी जींस और टॉप पहनकर मंदिर गई हैं. उन्होंने सिर पर कैप लगाने के बाद  दुपट्टा भी ओढ़ा हुआ था और मंदिर की सीढ़ियां घुटनों के बल चढ़ रही हैं. इस वीडियो में उर्फी ने  लिखा है, "बाबुलनाथ मंदिर में घुटनों के बल चढ़ाई. केवल एक ही स्ट्रगल था, वो था दुपट्टा". इस वीडियो में घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़ रही उर्फी बार बार अपने खिसकते दुपट्टे को संभालती नजर आ रही हैं. इस दौरान वो काफी खुश नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में भी उर्फी ने अपने धर्म को लेकर काफी कुछ कहा था. उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने धर्म के लोगों से सबसे ज्यादा नफरत है.  

Advertisement

फैन्स ने पूछे सवाल

इस वीडियो को जहां कई लोग पसंद कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ काफी लोग उर्फी को ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- पब्लिसिटी के लिए तुम अपने धर्म को दांव पर भी लगा सकती है. वहीं एक यूजर ने लिखा- धर्म के नाम पर धब्बा हो तुम. वहीं कई लोगों को उर्फी का ये रूप भी पसंद आया है. एक यूजर ने लिखा है- भक्ति नहीं केवल फेम के लिए है. एक यूजर ने पूछा है- आखिर कौन सी स्पेशल मन्नत मांगने गई थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Politics: Akhilesh Yadav को Rajiv Gandhi वाली लाईन से बचना था! | Party Politics | Iqra Hasan