हाई हील में गिरते -गिरते बचीं उर्फी तो फैंस बोले - कोई मदद करे इस बवाली लड़की की

उर्फी जावेद हाल ही में वह मुंबई में स्पॉट हुईं. ब्लैक लेदर ड्रेस के साथ उर्फी ने हाई हील में लड़खड़ाती हुई नजर आईं और गिरते-गिरते बचीं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हाई हील में गिरते गिरते बचीं उर्फी
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद आए दिन अपने अतरंगी ड्रेस और फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में वह मुंबई में स्पॉट हुईं. ब्लैक लेदर ड्रेस के साथ उर्फी ने हाई हील पहना था. फोटो के लिए पोज देते हुए उर्फी लड़खड़ाती हुई नजर आईं और गिरते-गिरते बचीं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स ने उनका खुब मजाक बनाया. एक यूजर ने लिखा, इसकी ड्रेस तो देखो, कहां से लाती है ऐसे फैशन आइडियाज. एक अन्य यूजर ने लिखा, "ओवरएक्टिंग की दुकान." एक दूसरे यूजर ने लिखा, "पापा की परी पंख फड़फड़ाते हुए."  

 वीडियो में उर्फी ने टॉप वन ऑफ शोल्डर कैरी किया है. एक हाथ में पूरे गल्व्ज लगे हैं तो दूसरी बाजू ही गायब है. गले में एक पट्टी है और बैक में एक डोरी है. न्यूड मेकअप के साथ उर्फी ने बालों बांधा हुआ है.  उर्फी जावेद का यह एक्ट देख यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे हैं. एक 

बता दें कि उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आजकल वह यह कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. फोटोशूट्स से लेकर सॉन्ग शूट और पंजाबी एलबम में भी उर्फी काम कर रही हैं. कुछ दिनों पहले ही उर्फी का पंजाबी गाना 'हल चल' रिलीज हुआ है. 

Advertisement

हाल ही में उर्फी 'कच्चा बादाम' और पुष्पा के गानों पर सोशल मीडिया पर धमाल मचाती नजर आईं. अक्सर अपने फैशन और कपड़ों के कारण उर्फी ट्रोल होती रहती हैं, लेकिन वह ट्रोलर को नजरअंदाज करती हैं. उर्फी मानती हैं कि उनकी ड्रेस के कारण लोग उन्हें पहचानने लगे हैं.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: Operation Sindoor पर पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन | India Pakistan Tension