अपने अजब-गजब फैशन स्टाइल और ड्रेसिंग के लिए जानी जाने वालीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अब एक बार फिर अपने लेटेस्ट लुक से सभी को चौंका रही हैं. जूट के बोरे और ब्लेड से बनी ड्रेस के बाद अब एक और अजीबोगरीब आउटफिट के साथ उर्फी नजर आईं और उनके पहनावे के बारे में जब सवाल किया गया तो उन्होंने एक खास विषय पर अवेयरनेस फैलाने की बात कही. उर्फी के ड्रेस के साथ ही उनके इस बयान ने भी लोगों को चौंका दिया है.
उर्फी का तकिया ड्रेस
इंस्टाग्राम पर सामने आए वीडियो में उर्फी ब्लू कलर की एक हाई स्लिट ड्रेस में नजर आती हैं. ड्रेस में सामने की तरफ सफेद रंग के दो तकिए लगे नजर आते हैं. उर्फी के इस पिल्लो ड्रेस को देख लोग हैरान रह गए. जब उनके इस अजब-गजब लुक के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘मैं अवेयरनेस फैला रही हूं कि जिसे नींद ज्यादा आती है, उसके लिए ये बेस्ट आउटफिट है.'
‘सिलते समय हुई होगी गलती'
वीडियो को देख लोग उर्फी के पहनावे और लुक को लेकर एक बार फिर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, पिल्लो भी रोता होगा कहां फंस गया. वहीं दूसरे ने लिखा, भाई इसे छोड़ दो फेमस होने के लिए कुछ भी कर लेंगी. तीसरे यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, ये एक्सपर्ट के देख रेख में किया गया है कृपया आप अपने घर पर कोशिश ना करें. एक अन्य ने लिखा, ड्रेस सिलते समय तकिए पास में पड़े होंगे, फैशन नहीं है.