बिग बॉस ओटीटी शुरू हो चुका है और कंटेस्टेंट अपने-अपने तरीके से दर्शकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी वूट सिलेक्ट पर 24 घंटे लाइव आता है. बिग बॉस ओटीटी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उर्फी जावेद और मूस जटाना नजर आ रही हैं. दिलचस्प यह है कि इस वीडियो में बिग बॉस हाउस के कंटेस्टेंट्स को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. ऐसे मौके बिग बॉस हाउस में कम ही आते हैं.
उर्फी जावेद ने किया नागिन डांस
वूट सिलेक्ट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद नागिन डांस करती नजर आ रही हैं. उर्फी ने ग्रीन कलर की ड्रेस पहन रखी है और वह डांस कर रही हैं. यही नहीं, मूस जटाना बीन बजाने की एक्टिंग कर रही हैं तो वहीं निशांत उन्हें इंस्ट्रक्शंस देते नजर आ रहे हैं कि किस तरह डांस करना है. वहीं दिव्या अग्रवाल और प्रतीक सहजपाल इस पूरी मस्ती को देखते नजर आ रहे हैं और कुछ रिएक्ट नहीं कर रहे हैं.
दिव्या अग्रवाल और प्रतीक सहजपाल में चल रही है जंग
बिग बॉस ओटीटी में पहले दिन से ही दिव्या अग्रवाल और प्रतीक सहजपाल की जंग नजर आ रही है. दोनों ही हर बात के ऊपर एक दूसरे से लड़ते नजर आ रहे हैं. यह एंट्री के समय से ही ऐसा नजारा है. यही नहीं, अब तो सोशल मीडिया पर कहा जाने लगा है कि उनकी जंग पहले से ही प्लान्ड है. वहीं कई लोग कह रहे हैं कि प्रतीक सहजपाल सिद्धार्थ मल्होत्रा का कॉपी कर रहे हैं. अब क्या सच है यह तो समय ही बताएगा.