उर्फी जावेद को अकसर अपनी फैशन सेंस और अनूठी ड्रेस सेंस के लिए पहचाना जाता है. जब भी भी वह कोई नई ड्रेस पहनती हैं तो उसमें वह अपना वीडियो जरूर शेयर करती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने जो ड्रेस पहनी है, उससे ज्यादा मायने यह रखता है कि उन्होंने किस जगह पर वीडियो शूट किया है. इस शूट का बैकग्राउंड देखकर उर्फी जावेद की जिंदादिली की तारीफ जरूर करेंगे. बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट रह चुकीं Urfi Javed ने डार्क ब्लू कलर की ड्रेस में कैटवॉक करते हुए इस वीडियो को कैप्शन दिया है, नदी की तरह. इस ड्रेस के साथ उर्फी ने हाई हिल सैंडल पहनी है और अपने बाल बाधे हैं. बंधे बालों को उर्फी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इस ड्रेस उर्फी को देखकर उनके फैंस कनफ्यूज्ड हैं कि इसमें कट कहां कहां से लगा है. उर्फी का यह वीडियो किसी पुरानी बिल्डिंग का लग रहा है. इस ड्रेस में उनके फैंस उनके अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग Urfi Javed की ड्रेस के दीवाने हैं. लोगों को इंतजार रहता है कि अब वो नया क्या एक्सपरिमेंट करने वाली हैं. आए दिन वह अपनी ड्रेस को लेकर सुर्खिया बटोरती रहती हैं. उर्फी ऐसा मानती हैं कि उनके एक्टिंग ने नहीं, बल्कि कपड़ों ने उन्हें काफी फेम दिया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी बिग बॉस में नजर आई थी. इसके बाद वह कई म्यूजिक वीडियो में दिख चुकी है. हाल ही में Urfi Javed ने पंजाबी इंडस्ट्री में कदम रखा है. उनका हाल ही में पंजाबी म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है, जिसमें वह पंजाबी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनका गाना और डांस यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. फिलहाल उनके पास काफी सारे प्रोजेक्ट्स हैं. अपने काम की जानकारी वह अपने फैंस को भी देती रहती हैं.
Looop Lapeta की एक्ट्रेस Taapsee Pannu, एक्टर Tahir Raj Bhasin और डायरेक्टर Aakash Bhatia से बातचीत