उर्फी जावेद के लिए किराये का घर ढूंढना हुआ मुश्किल, बताया आखिर मकान क्यों नहीं दे रहे हिंदू और मुस्लिम मकान मालिक

Uorfi Javed: उर्फी जावेद को किराये का मकान चाहिए. लेकिन उनके लिए मकान हासिल करना बेहद मुश्किल होता जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उर्फी जावेद ने ट्विटर पर बताया अपना दर्द
नई दिल्ली:

उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक ड्रेसेस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. उनकी अतरंगी ड्रेसेस हमेशा ही फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. यही नहीं, वह विवादों के साथ ही मजेदार वजहों से भी सुर्खियां बटोरती हैं. लेकिन उर्फी जावेद ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में अपने दर्द का इजहार किया है. यह दर्द उन्हें किराये का मकान नहीं मिलने की वजह से है. उर्फी जावेद ने अपनी इस पोस्ट में बताया है कि हिंदू और मुस्लिम मकान मालिक उन्हें आखिर क्यों किराये का मकान नहीं देना चाहते. 

उर्फी जावेद ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'जिस तरह मैं कपड़े पहनती हूं, उस वजह से मुस्लिम मकान मालिक मुझे घर नहीं देना चाहते. हिंदू मालिक इसलिए नहीं देना चाहते क्योंकि मैं मुस्लिम हूं. कुछ मालिकों को मुझे मिलने वाली राजनैतिक धमकियों से परेशानी है. मुंबई में किराये का मकान ढूंढना बहुत ही मुश्किल हो गया है.' इस तरह उर्फी जावेद की इस पोस्ट पर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. 

उनके इस ट्वीट पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर तो उर्फी जावेद को अपना खुद का मकान खरीदने के लिए कह रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि आप दिल्ली शिफ्ट हो जाओ. हम आपका स्वागत करते हैं. इस तरह फैन्स लगातार उनका समर्थन कर रहे हैं. उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आ चुकी हैं.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War News: रूस का यूक्रेन पर करारा प्रहार! पहली बार दागी ICBM