बिग बॉस 15 में फिर भिड़े उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल, धक्का-मुक्की तक पहुंची बात, देखें Video

बिग बॉस 15 के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल धक्का-मुक्की करते हुए दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बिग बॉस 15 में फिर हुई उमर और प्रतीक की लड़ाई
नई दिल्ली:

बिग बॉस 15 इस वक्त बड़े ही रोमांचक दौर से गुजर रहा है और लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस के घर में जबरदस्त बवाल देखने के लिए मिलने वाला है. सोशल मीडिया में अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें कि बिग बॉस के घर के दो शेर माने जाने वाले उमर रियाज (Umar Riaz) और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है. घरवालों द्वारा बीच-बचाव किए जाने के बाद भी दोनों शांत होते हुए नहीं दिख रहे हैं.

सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल झगड़ते हुए दिख रहे हैं. दोनों के बीच सबसे पहले कहासुनी होती है. दोनों ही गुस्से में एक-दूसरे को काफी कुछ कहते हुए नजर आते हैं. इसके बाद इन दोनों के बीच बात इतनी आगे बढ़ जाती है कि उमर रियाज प्रतीक को धक्का दे देते हैं. इसके बाद प्रतीक भी अपना आपा खो देते हैं और उमर को धक्का दे देते हैं. विशाल कोटियन इन दोनों के बीच आकर इन दोनों को अलग करने की कोशिश तो करते हैं, लेकिन इसके बावजूद इन दोनों का गुस्सा शांत नहीं होता है.

Advertisement

सोशल मीडिया में उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल का वीडियो इस कैप्शन के साथ वायरल हो रहा है कि उमर और प्रतीक के बीच फिर से छिड़ी जंग. आप हैं किसके साथ? उमर और प्रतीक दोनों के ही फैंस के बीच सोशल मीडिया में जंग छिड़ी हुई है और दोनों के फैंस अपने फेवरेट प्रतिभागी का नाम लिखकर उन्हें सपोर्ट करने में जुटे हैं.

Advertisement

ये भी देखें: कॉमेडियन के लिए आगे के लिए कैसी है राह? वीर दास ने NDTV से की बात

Featured Video Of The Day
Bihar Assembly Election: Nitish Kumar की अगुवाई में बिहार में चुनावी लड़ेगी NDA