उड़ने की आशा का नया प्रोमो आया सामने, क्या हुआ ऐसा कि सचिन इमोशनल होते हुए बोला- क्या गलती थी मेरी...

मदर्स दे के मौके पर उड़ने की आशा सीरियल में रेणुका ममता की कसौटी पर उतरेगी. जहां सचिन अपने दिल का दर्द बयां करता नजर आएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Udne Ki Aasha new promo: उड़ने की आशा का नया प्रोमो आया सामने
नई दिल्ली:

Udne Ki Aasha Promo: टीवी सीरियल उड़ने की आशा बहुत जल्दी ही टेलीविज़न पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो में से एक बन गया है. हाल ही में दर्शकों ने इसकी दिल को छू लेने वाली कहानी, अपने जैसे किरदार और भावनात्मक गहराई से जुड़ाव महसूस किया है, जिसके चलते अनुपमा को पीछे शो टीआरपी में नंबर वन पर आ पहुंचा था. इसके बाद मेकर्स शो में नया ट्विस्ट लाने की तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में मदर्स डे स्पेशल एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें सचिन अपना मां के लिए दर्द बयां करते हुए नजर आता है. 

हाल ही में मेकर्स द्वारा स्टार प्लस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए प्रोमो में बताया गया है कि शो में ममता की कसौटी दिखाई जाएगी. जहां सचिन कहता है, बचपन में जब बाबा की बाइको और बाबा मुझे छोड़ने आए थे ना. ये क्यों हुआ मेरे साथ ऐसा. क्या गलती थी मेरी. इस प्रोमो में दिखाया गया है कि क्या रेणुका को गलती का एहसास होगा. 

Advertisement

प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, एक मां, एक दिल, पर बदलती सोच. क्या रेनुका के दिल में सचिन के लिए हमदर्दी जगेगी. प्रोमो देखने के बाद फैंस सचिन के लिए इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि कुछ लोग कंवर ढिल्लों की एक्टिंग की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं, जिसके चलते प्रोमो वायरल हो रहा है. 

Advertisement

 गौरतलब है कि साइली के किरदार में नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लो सचिन के किरदार में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा तन्वी सेवाले, वैशाली अरोड़ा, पुरू छिब्बर, स्नेहा रायकर अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. 
 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे हुआ सीजफायर? 20 मिनट की वो पूरी कहानी जानिए