दीया और बाती हम की संध्या से 22 साल पहले दूरदर्शन की ये बेटी बनीं थी IPS अफसर, 25 मिनट के एपिसोड के फैन्स की नहीं थी गिनती

दीया और बाती हम से पहले दूरदर्शन के 22 साल पुराने शो उड़ान में आईपीएस अफसर बेटी की कहानी दिखाई गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दूरदर्शन का उड़ान सीरियल 1989 में हुआ था हिट
नई दिल्ली:

साल 2011 में स्टार प्लस का एक सीरियल दीया और बाती हम, जिसने फैंस के बीच ऐसी जगह बनाई की आज तक फैंस नहीं भूल पाए. इतना ही नहीं यह शो पांच साल तक प्रसारित हुआ. कहानी थी संध्या बींदणी की, जो पुष्कर की आईपीएस अधिकारी बनती है. वहीं उनके पति हलवाई और कम पढ़े लिखे होने के बावजूद पत्नी का साथ देते हुए नजर आए थे. लेकिन क्या आपको पता है एक बेटी के आईपीएस ऑफिसर बनने की कहानी इस सीरियल के प्रसारित होने से 22 साल पहले दूरदर्शन पर दिखाई गई थी, जो इतनी हिट रही कि फैंस टीवी के सामने सीरियल 25 मिनट तक नहीं हटते थे. 

सीरियल का नाम था उड़ान. दूरदर्शन पर यह 1989 में प्रसारित हुआ था, जिसे कविता चौधरी ने ही लिखा, डायरेक्ट और एक्टिंग की थी. कुल 30 एपिसोड का इस सीरियल की कहानी कल्याणी नाम की एक लड़की के IPS अफसर बनने की थी, जो परवार और समाज के दबाव के बीच अपनी मेहनत और निष्ठा के साथ पुलिस अफसर बनती है. साल 1991 में यह सीरियल ऑफ एयर हो गया था. 

कास्ट की बात करें तो कविता चौधरी को कल्याणी सिंह की भूमिका में देखा गया था. इसके अलावा शेखर कपूर को हरीश मेनन, उत्तरा बाओकर को जानकी, विक्रम गोखले ने बृज मोहन और अखिलेंद्र मिश्रा ने हरदयाल सिंह की भूमिका निभाई थी. 

दीया और बाती हम की बात करें तो इस सीरियल में दीपिका सिंह, अनस राशिद, पूजा सिंह, नील भट्ट, नीलू वाघेला और कनिका माहेश्वरी अहम किरदार में नजर आए थे.  

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Advertisement
Featured Video Of The Day
IRCTC Hotel Scam Case: घोटाले का 'दाग'... कितना अच्छा कितना बुरा? | Lalu Yadav | Bihar Elections