उड़ान की छोटी चकोर का 17 साल में बदला लुक, लेटेस्ट तस्वीरें में ट्रांसफॉर्मेशन देख हो पहचान नहीं पाएंगे फैंस

चकोर की नटखट हरकतें और उनकी बातें सुनकर हर कोई उनका फैन हो जाता था. इस चाइल्ड आर्टिस्ट का रियल नेम स्पंदन चतुर्वेदी है. अब ये छोटी चकोर बड़ी हो चुकी है. जिसे पहचान पाना थोड़ा मुश्किल हो

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Udaan Ki Chakor Latest Photo: उड़ान की छोटी चकोर अब हो गई है इतनी बड़ी
नई दिल्ली:

टीवी शो में चाइल्ड आर्टिस्ट अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बना लेते हैं. उनकी मासूमियत के फैंस दीवाने हो जाते हैं और हर रोज उन शोज को देखना स्किप नहीं करते. ऐसा ही एक शो था उड़ान. जिसमें एक छोटी बच्ची चकोर की कहानी दिखाई गई थी. चकोर की नटखट हरकतें और उनकी बातें सुनकर हर कोई उनका फैन हो जाता था. इस चाइल्ड आर्टिस्ट का रियल नेम स्पंदन चतुर्वेदी है. स्पंदन ने उड़ान शो में छोटी चकोर का रोल निभाया था. वो इस शो से घर-घर में फेमस हो गई थीं. अब ये छोटी चकोर बड़ी हो चुकी है. जिसे पहचान पाना थोड़ा मुश्किल होगा. हालांकि वो अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं.

स्पंदन चतुर्वेदी का मुंबई उल्हासनगर में 25 अगस्त 2007 को जन्मीं थी. स्पंदन ने काफी छोटी उम्र से एक्टिंग की शुरुआत कर दी. सबसे पहले वह सीरियल एक वीर की अरदास...वीरा में नजर आई थीं, लेकिन उन्हें असली और बड़ी पहचान उड़ान से मिली.

Advertisement
आरआरआर में किया काम

स्पंदन ने एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर में भी काम किया था. उन्होंने फिल्म में आलिया के बचपन का किरदार निभाया था. वो छोटी सीता बनी थीं. इतना ही नहीं स्पंदन विद्या बालन के साथ भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने शकुंतला देवी में उनके बचपन का रोल निभाया था. स्पंदन चतुर्वेदी ने कई फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने टीवी शो वीर की अरदास वीरा से अपना डेब्यू किया था. इस शो से उन्हें वो पहचान नहीं मिल पाई थी जो उड़ाने से मिली थी. इस शो से वो हर जगह छा गई थीं. स्पंदन ने कई विज्ञापनों में भी काम किया है. वो बचपन में काफी फेमस रही हैं. हालांकि अब उन्होंने एक्टिंग से थोड़ी दूरी बनाकर पढ़ाई पर फोकस किया है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट
Topics mentioned in this article