बिग बॉस ओटीटी 2 में हुई दो वाइल्डकार्ड एंट्री! जिया शंकर की बात से टूटा जद हदीद का दिल

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 में जहां जिया शंकर से जद हदीद खफा नजर आ रहे हैं तो वहीं दो वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट की शो में एंट्री होती दिख रही है, जिसमें आशिका भाटिया और एल्विश यादव की झलक देखने को मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिग बॉस ओटीटी 2 में हुई दो वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री
नई दिल्ली:

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की होस्टिंग फैंस को पसंद आ रही है तो वहीं घरवालों की लड़ाइयां और मस्ती लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब होते नजर आ रही है. इन्हीं सब के बीच शो में दो नए वाइल्डकार्ड की एंट्री हो चुकी हैं, जो हैं आशिका भाटिया और एल्विश यादव. इन दोनों के शो में एंट्री लेते ही घर में गॉसिप शुरु हो गई है. हालांकि कुछ पुराने रिश्तों के बीच दरार आती नजर आ रही हैं. इसमें पहला नाम जद हदीद और जिया शंकर का है. 

दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ओटीटी 2 में नए दावेदार सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव और एक्ट्रेस आशिका भाटिया की एंट्री होते हुए दिख रही है. लेकिन पहले दोनों की एंट्री बतौर जज के रुप में शो में देखने को मिली.

घरवालों के रिश्तों की बात करें तो जद हदीद और जिया शंकर की दोस्ती में दरार आती नजर आ रही है, जिसका कारण अविनाश सचदेव बनते दिख रहे हैं. दरअसल, कैप्टंसी टास्क में जिया के हाथ में पावर आती है कि अविनाश और जद में से किसी एक को कैप्टंसी मिलनी चाहिए. इस पर जिया रीजन देते हुए अविनाश को चुनती है, जिसके कारण जद को बुरा लगता है और वह उनसे कुछ नहीं कहते. लेकिन फलक नाज से अपनी बात बताते हैं. वहीं जिया, जद से बात करने की कोशिश करती है. लेकिन वह नहीं मानता.

Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में फटा बादल, 4 की मौत, कई लापता | BREAKING