धक धक करने लगा गाने पर दो लड़कियों ने किया ऐसा डांस कि खुद को नहीं रोक पाईं माधुरी दीक्षित, फैंस बोले- क्वीन तो क्वीन होती है...

साल 1992 में बेटा फिल्म के धक धक करने लगा गाने पर माधुरी दीक्षित का परफॉर्मेंस फैंस का दिल जीत रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
माधुरी दीक्षित ने किया धक धक गाने पर डांस
नई दिल्ली:

साल 1992 में आई फिल्म बेटा में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी ने फैंस के दिलों पर राज किया था. वहीं मूवी के गाने धक धक करने लगा ऐसा छाया कि फैंस अभी तक नहीं भूले. इस पर अक्सर लोगों की डांस परफॉर्मेंस देखने को मिलती थी. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो डांस दीवाने रियलिटी शो का है. इसके मंच पर दो लड़कियों ने धक धक करने लगा पर खूबसूरत डांस करती हुई दिख रही हैं. जबकि माधुरी दीक्षित भी उनके साथ अपनी अदा दिखाती हुई नजर आ रही हैं. 

कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो में डांस दीवाने के स्टेज पर दोनो लड़कियों के साथ माधुरी दीक्षित डांस करती हुई नजर आ रही हैं. जबकि सुनील शेट्टी बतौर जज तालियां बजाते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया, आपका दिल भी धक धक करने लगेगा जब माधुरी और अन्ना लगाएंगे रिश्तों के त्योहार पर ठुमके. देखिए डांस दीवाने कलर्स टीवी पर. 

इस पोस्ट को शेयर करते ही फैंस ने हार्ट और फायर इमोजी शेयर करना शुरु कर दिया है. एक यूजर ने लिखा माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी को साथ में फिल्म करनी चाहिए. मूवी ब्लॉकबस्टर होगी. दूसरे यूजर ने लिखा, इंडिया की बेस्ट डांसर हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, अपकमिंग वीक के लिए एक्साइटेड हूं. चौथे यूजर ने लिखा, धक धक क्वीन. पांचवे यूजर ने लिखा, माधुरी जी कभी बूढ़ी नहीं हो सकती. 
 

Featured Video Of The Day
NDTV Davos Coverage: India बना Global AI Power? | Rahul Kanwal | Ashwini Vaishnaw | NDTV India