अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने दी फैंस को नवरात्रि की बधाई, तो फैंस बोले- ओहो नजर ना लग जाए...

महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर बना ये शो टीआरपी के मामले में भी अव्वल है. शो में लीड रोल निभा रही रूपाली को घर-घर में लोग देखते हैं और पसंद करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने दी फैंस को नवरात्रि की बधाई, तो फैंस बोले- ओहो नजर ना लग जाए...
हरे रंग की साड़ी में हेवी ज्वेलरी पहने रूपाली गांगुली ने शेयर की फोटोज
नई दिल्ली:

टीवी की अनुपमा यानी रूपाली गांगुली इन दिनों अपने शो से फैंस का दिल जीत रही हैं. महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर बना ये शो टीआरपी के मामले में भी अव्वल है. शो में लीड रोल निभा रही रूपाली गांगुली को घर-घर में लोग देखते हैं और पसंद करते हैं. लाखों लोग रुपाली को फॉलो करते हैं वहीं आज इस खास मौके पर रूपाली गांगुली ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को नवरात्रि और गुड़ी पड़वा की बधाई दी है, इस दौरान उन्हें ट्रेडिशनल वियर में देखा गया.

रूपाली गांगुली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे ट्रेडिशनल मराठी लुक में नजर आ रही हैं. हरे रंग की साड़ी के साथ उन्होंने बालों में जूड़ा बनाया है और नाक में नथ पहनी है. इस ट्रेडिशनल लुक में रूपाली कमाल की नजर आ रही हैं. उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सही मायने में अनेकता में एकता विभिन्न संस्कृतियां, विभिन्न नई शुरुआत लेकिन सभी आज नया साल मना रहे हैं. शुभ उत्सव.' फैंन इस लुक में रूपाली की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा आप इस अटायर में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, हर बार आप इतनी परफेक्ट कैसे लगती हैं. वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा, आप बहुत क्लासी दिख रही हैं रुप्स मैम.

Advertisement

शो में आया जबरदस्त ट्विस्ट
बता दें कि सीरियल अनुपमा में इन दिनों अनुपमा की दूसरी शादी की तैयारियां चल रही हैं. बा और बच्चों का विरोध कर अनुपमा ने अनुज कपाड़िया के साथ शादी करने का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ अनुपमा का पहला पति वनराज और बा काफी नाराज हैं और अनुपमा के खिलाफ कोई न कोई नहीं चाल चलने का प्लान कर रहे हैं. इन सब के बीच दर्शकों को इस शो में फुल ड्रामा देखने को मिलेगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 NDTV Conclave में Tigmanshu Dhulia, Amit Rai और Avneesh Avasthi के साथ खास बातचीत