19 साल में बिल्कुल बदल गया छोटे पर्दे के इस सुपर हीरो का लुक, आज पहचान नहीं पाएंगे आप

आज के बच्चे हॉलीवुड सुपरहीरो के फैन हैं मगर क्या आप को पता है 90 और 2000 के दशक में भी कई सुपरहीरो टीवी पर आए जिनके बारे में आज के बच्चों को शायद ही पता होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस हीरो को अब पहचानना हुआ मुश्किल !
नई दिल्ली:

90 के दशक में शक्तिमान आया था जिसे देखने के लिए बच्चे दीवाने हो गए थे. इसे देखने के लिए सारे काम पहले से करके रख देते थे या सब छोड़ छाड़कर बैठ जाते थे. उसके बाद कई सुपरहीरो वाले शो आए जैसे जूनियर-जी और फिर एक आया था हीरो-भक्ति ही शक्ति है. ये शो साल 2005 में आया था. इसने लोगों का दिल जीत लिया था. इस शो को बच्चों ने इतना पसंद किया था कि उन्हें इसका डायलॉग भी याद हो गया था. इस शो में हीरो का किरदार एक्टर सुमित पाठक ने निभाया था. सुमित को अगर आप अब देख लेंगे को पहचान पाना बहुत ही मुश्किल होगा. उनकी लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसे देखकर लोगों को अपना बचपन याद आ गया है.


वायरल हुई फोटो
हीरो का किरदार निभाने वाले सुमित का शो में नाम जॉय सहगल था. इस शो की शुरुआत 2005 में हुई थी और ये पूरे दो साल चला था. हर किसी को ये शो बहुत पसंद आया था. जॉय का किरदार निभाने वाले सुमित का एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें पहचान पाना एकदम मुश्किल है. उनके बालों का रंग तक बदल चुका है. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ की झलक फैंस को दिखाते रहते हैं.

फैंस हुए खुश
सुमित का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस चौंक तो गए ही हैं. साथ ही उन्हें उनके शो का डायलॉग भी याद आ गया है जो वो हमेशा बोला करते थे. एक यूजर ने लिखा- डर की क्या बात है मां दुर्गा उसके साथ है. वहीं दूसरे ने लिखा- वो दिन भी क्या दिन थे. एक ने लिखा- भक्ति ही शक्ति है. एक ने लिखा- सच में टाइम कितना जल्दी निकल गया. हीरो भक्ति ही शक्ति है के पोस्ट को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Chandra Grahan 2025: चंद्र ग्रहण का योग विज्ञान का संयोग! जानिए हर एक सवाल का जवाब | Lunar Eclipse