सुरभि ज्योती छोटे पर्दे का पॉपुलर नाम हैं. कुबूल है, प्यार तूने क्या किया, इश्कबाज और नागिन-3 जैसे हिट शो का हिस्सा रहीं सुरभि सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. वो अक्सर इंस्टाग्राम पेज पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और फैन्स का खूब प्यार भी बटोरती हैं. फिलहाल भी वो अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से चर्चा में हैं. इस फोटोशूट में वो बड़े ही लेजी मूड में नजर आ रही हैं. वो आराम से बेड पर लेटकर पोज देती नजर आ रही हैं. इच्छाधारी नागिन की फोटोज देखकर उनके फैन्स बड़े ही मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने उनकी तारीफ में लिखा, आपका मेकअप सेंस बहुत ही परफेक्ट है. आपकी वजह से इंस्टाग्राम का टेंपरेचर बढ़ रहा है. एक फैन ने तो प्यार प्यार में सोन परी ही कह डाला. एक ने लिखा, दिल गार्डन गार्डन हुआ.
वर्कफ्रंट पर क्या है सीन ?
साल 2023 में सुरभि पार्टनर्स नाम की एक वेब सीरीज में नजर आई थीं. इसके अलावा वो देसी एक्सप्लोरर्स, तन्हाइयां, कुबूल है 2.0 में नजर आ चुकी हैं. सुरभि टीवी के साथ साथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. साल 2010 में उनकी पहली फिल्म 'इक कुड़ी पंजाब दी' में नजर आई थीं. ये पंजाबी फिल्म थी. सुरभि रौला पै गया, मुंडे पटियाला दे, क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है नाम की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
स्पेशल अपीयरेंस देकर भी कमाती हैं पैसा
सुरभि ना केवल बतौर लीड एक्ट्रेस बल्कि स्पेशल अपीयरेंस के जरिए भी शो का हिस्सा बनी हैं. इनमें सपने सुहाने लड़कपन के, पवित्र रिश्ता, जमाई राजा, डांस दिवाने, कुमकुम भाग्य, नागिन-2, बिग बॉस-14 और बिग बॉस-15 शो शामिल हैं.