टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने बहुत कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है. जन्नत के फैंस की संख्या लगातार बढ़ती जा है. फैंस जन्नत की एक झलक देखने का एक भी मौका नहीं छोड़ते वहीं जन्नत भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए समय-समय पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. जन्नत ने हाल ही में एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर जन्नत जुबैर के फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है
टच इट अंग्रेज़ी गाने पर किया डांस
जन्नत जुबेर ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जन्नत एकदम बिंदास अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वो अंग्रेजी गाना 'टच इट' पर शानदार डांस मूव्स करती दिखाई दे रही हैं, जिसे देख कर फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. हमेशा की तरह अपने इस वीडियो में भी जन्नत बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. उन्होंने ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप, ब्लैक जॉगर्स और ऊपर से व्हाइट कलर की शर्ट पहनी हुई है खुले बाल, आंखों पर चश्मा और स्पोर्ट्स शूज उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है. फैंस उनकी इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
पॉपुलर फेस हैं जन्नत
महज़ 7 साल की उम्र में ही जन्नत जुबैर ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रख लिया था. बहुत छोटी सी उम्र में जन्नत ने जो कामयाबी हासिल की है वो आसानी से हर किसी को नहीं मिल पाती. टीवी इंडस्ट्री से हटकर जन्नत की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग देखने लायक है.