देवोलीना भट्टाचार्जी ने 'साथ निभाना साथिया' सीरियल में गोपी बहू का किरदार निभा दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी. वहीं बिग बॉस के घर का हिस्सा बनने के बाद एक्ट्रेस के मॉडन लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर वह सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही. वहीं अब देवोलीना (Devoleena Bhattacharjee) के पूल फोटो देख फैंस भी हैरान रह गए हैं. दोवोलीना का ये ग्लैमरस अंदाज देख सेलेब्स भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे है.
लेटेस्ट फोटो ने मचाई सोशल मीडिया पर धूम
हाल ही में दोवोलीना (Devoleena Bhattacharjee Photo) ने अपनी फ्रेंड्स के साथ पूल पार्टी करते हुए कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. ब्लैक मोनोकनी पहन दोवोलीना ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. एक्ट्रेस ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं. इन तीनों तस्वीरों में उनका पोज़ एक दम डिफरेंट दिख रहा है. एक्ट्रस की इन खूबसूरत तस्वीरों पर फैंस के रिएक्शन देखने लायक है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'गोपी बहू को क्या हो गया है ?' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'डिफरेंट लुक'
सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं दोवोलीना
आपको बता दें कि टीवी सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली देवोलीना को सिंगिंग भी काफी पसंद है बीते दिनों उन्होंने अपनी आवाज में एक गाना भी रिकॉर्ड किया था. जो उनके फैंस को काफी पसंद आया. देवोलीना को सोशल मीडिया पर करोड़ो लोग फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वे अपने फैंस को निराश होने का एक भी मौका नहीं देती है और अपनी लेटेस्ट अपडेट से फैंस के दिलों पर राज करती हैं.